Page Loader
फ्रेंच ओपन 2022: इगा स्विआटेक ने जीता महिला सिंगल्स का खिताब, बनाए ये रिकॉर्ड्स
इगा स्विआटेक ने जीता फ्रेंच ओपन का खिताब (तस्वीर: ट्विटर/@rolandgarros)

फ्रेंच ओपन 2022: इगा स्विआटेक ने जीता महिला सिंगल्स का खिताब, बनाए ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Jun 05, 2022
10:44 am

क्या है खबर?

फ्रेंच ओपन 2022 में महिला सिंगल्स फाइनल में इगा स्विआटेक ने कोको गॉफ को हराते हुए खिताब जीत लिया है। गॉफ के लिए यह पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल था। फाइनल में स्विआटेक ने 6-1, 6-3 से सीधे सेटों में जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही स्विआटेक ने इस साल सीधे छठा खिताब अपने नाम किया है। आइए जानते हैं कैसा रहा फाइनल मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

रिकॉर्ड

स्विआटेक ने की वीनस विलियम्स के रिकॉर्ड की बराबरी

इस साल फरवरी में दुबई टेनिस चैंपियनशिप के राउंड ऑफ 16 में मिली हार के बाद स्विआटेक ने लगातार 35वां मैच जीता है। फाइनल में गॉफ को हराने के साथ ही स्विआटेक ने इस सदी में संयुक्त रूप से सबसे अधिक लगातार मैच जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है। उन्होंने 2000 में वीनस विलियम्स द्वारा जीते लगातार 35 सेटों की बराबरी की है। उन्होंने सेरेना विलियम्स (34) को पीछे छोड़ दिया है।

ग्रैंड स्लैम

ग्रैंड स्लैम में शानदार हैं स्विआटेक के आंकड़े

फ्रेंच ओपन में स्विआटेक ने 21 मैच जीते हैं और दो में उन्हें हार मिली है। इसके अलावा ग्रैंड स्लैम में उन्होंने 42 मैचों में जीत और 11 में हार झेली है। 2020 फ्रेंच ओपन जीतने के अलावा उन्होंने पिछले साल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। इस साल की शुरुआत में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। इस साल ग्रैंड स्लैम में उन्होंने 12 मैच जीते हैं और केवल एक में हार मिली है।

2022

2022 में स्विआटेक ने जीता लगातार छठा खिताब

स्विआटेक ने कतर ओपन जीतते हुए इस साल की शुरुआत दमदार तरीके से की थी। इस टूर्नामेंट में उन्होंने केवल ही सेट गंवाया था। इंडियन वेल्स टाइटल जीतने में भी उन्होंने केवल तीन ही सेट गंवाए थे। मियामी ओपन और स्टुटगार्ट ओपन का खिताब जीतने में भी उन्होंने केवल एक-एक सेट ही गंवाए थे। पिछले महीने ही उन्होंने इटैलियन ओपन का खिताब जीता था और अब फ्रेंच ओपन चैंपियन बनी हैं।

कोको गॉफ

गॉफ ने फाइनल में पहुंचकर बनाए ये रिकॉर्ड्स

WTA Insider के मुताबिक गॉफ 2001 के बाद फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं। 2004 विंबल्डन का फाइनल खेलने वाली मारिया शारापोवा के बाद वह सबसे युवाा मेजर फाइनलिस्ट हैं। Opta के मुताबिक गॉफ ओपन ऐरा में बिना कोई सेट गंवाए फाइनल में पहुंचने वाली छठी अमेरिकन खिलाड़ी बनी हैं। उनसे पहले मार्गैरेट कोर्ट, स्टेफी ग्राफ, मोनिका सिलेस, जस्टिन हेनिन और सेरेना विलियम्स ऐसा कर चुकी हैं।