
विश्व कप का फाइनल मुंबई या कोलकाता में होता तो भारत ही जीतता- ममता बनर्जी
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में रविवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया था।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मैच में भारतीय टीम 240 रन पर सिमट गई थी। जवाब में कंगारू टीम ने 43 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया था।
पश्विम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि अगर विश्व कप का फाइनल मुंबई या कोलकाता में होता तो भारत ही जीतता।
बयान
बनर्जी ने लगाया टीम का 'भगवाकरण' करने का आरोप
नेताजी इंडोर स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए ममता ने कहा कि क्रिकेट टीम का 'भगवाकरण' करने की कोशिश हो रही है।
उन्होंने कहा, "वे पूरे देश को भगवा रंग में रंगने की कोशिश कर रहे हैं। हमें अपने भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व है और मेरा मानना है कि अगर फाइनल कोलकाता या वानखेड़े (मुंबई में) में होता तो हम विश्व कप जीत जाते। उन्होंने भगवा अभ्यास जर्सी पेश करके टीम का भगवाकरण करने की भी कोशिश की।"
बयान
बिना नाम लिए साधा भाजपा पर निशाना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों ने विरोध किया और परिणामस्वरूप उन्हें मैचों के दौरान वे (भगवा) जर्सियां नहीं पहननी पड़ीं।
बनर्जी ने भाजपा की आलोचना जारी रखी और दावा किया कि पापी जहां भी जाते हैं अपने अपराध अपने साथ ले जाते हैं।
उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम ने इतना अच्छा खेला कि उन्होंने विश्व कप में सभी मैच जीते, सिवाय उस मैच को छोड़कर जिसमें पापियों ने भाग लिया था।"