विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: नीदरलैंड बनाम श्रीलंका फाइनल मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
विश्व कप क्वालीफायर 2023 के फाइनल मुकाबले में रविवार को नीदरलैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला औपचारिकता मात्र है। दोनों टीमें जिस उद्देश्य के साथ टूर्नामेंट में आई थी वह पूरा हो गया है। दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन के बलबूते भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया हैं। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
नीदरलैंड ने किया अपने खेल से प्रभावित
नीदरलैंड टीम ने टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। स्कॉट एडवर्ड्स (313), मैक्स ओडाउड (266) और विक्रमजीत सिंह (313) अच्छी लय के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। गेंदबाजी में बास डी लीडे (15) और लोगान वैन बीक (10) भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। संभावित एकादश: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडाउड, वेस्ले बर्रेसी, बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, तेजा निदामानुरु, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, क्लेटन फ्लॉयड।
टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है श्रीलंका
श्रीलंका का टूर्नामेंट में ओवरऑल प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। पिछले 9 वनडे मैचों में टीम अजेय है इसमें वर्तमान टूर्नामेंट के 7 मैच भी शामिल हैं। वनिंदु हसरंगा टूर्नामेंट में अब तक 20 विकेट लेकर फॉर्म में चल रहे हैं। बल्लेबाजी में पथुम निसांका (394 रन) भी लय में हैं। संभावित एकादश: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा।
नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड आंकड़े (वनडे)
वनडे क्रिकेट में नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 4 बार आमना-सामना हुआ है। श्रीलंका ने इनमें से सभी मुकाबलों में बाजी मारते हुए जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में 30 जून को मुकाबला हुआ था तब श्रीलंका ने नीदरलैंड को 21 रन से शिकस्त दी थी। नीदरलैंड ने अपने पिछले 5 में से 3 मुकाबले जीते हैं और 1 मैच हारा है। इस बीच एक मैच टाई भी रहा था।
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
नीदरलैंड और श्रीलंका की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है। दिमुथ करुणारत्ने ने पिछले 10 वनडे मैचों में 60.12 की औसत से 481 रन बनाए हैं। विक्रमजीत ने पिछले 10 मैचों में 40.60 की औसत से 406 रन बनाए हैं। महीश थीक्षाणा ने पिछले 9 मैचों में 19 विकेट लिए हैं। लीडे ने पिछले 7 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: कुशल मेंडिस और स्कॉट एडवर्ड्स। बल्लेबाज: मैक्स ओडाउड, दीमुथ करुणारत्ने और पथुम निसांका (कप्तान)। ऑलराउंडर्स: बास डी लीडे (उपकप्तान), लोगान वैन बीक और वनिंदु हसरंगा। गेंदबाज: कासुन रजिथा, महीश थीक्षाणा और क्लेटन फ्लॉयड। नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच रविवार (9 जुलाई) को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।