
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: नेपाल बनाम UAE मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
ICC विश्व कप क्वालीफायर 2023 में रविवार (1 जुलाई) को नेपाल क्रिकेट टीम और UAE क्रिकेट टीम आमने-सामने होंगी।
नेपाल टीम ने अब तक टूर्नामेंट में अपने 4 में से 3 मुकाबले हारे हैं और केवल USA के खिलाफ एकमात्र जीत नसीब हुई है।
UAE टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई और चारों मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
रिपोर्ट
टूर्नामेंट से सम्मानजनक विदाई चाहेगी नेपाल टीम
नेपाल की टीम निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब टूर्नामेंट से सम्मानजनक विदाई लेना चाहेगी।
कुशल भुरटेल (170) के अलावा टीम का अन्य कोई भी बल्लेबाज टूर्नामेंट में 150 से अधिक रन नहीं बना पाया।
गेंदबाजी में गुलशन झा (6) और करण केसी (5) टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे।
संभावित एकादश: कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शार्की, रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी।
रिपोर्ट
UAE ने अपने प्रदर्शन से किया निराश
UAE के लिए इक्का-दुक्का व्यक्तिगत प्रदर्शनों को छोड़ दिया जाए तो पूरी टीम ने टूर्नामेंट में निराश ही किया।
मोहम्मद वसीम (128) एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 100 रनों का आकड़ा पार किया। गेंदबाजी में जुनैद सिद्दीकी और अली नासेर ने 5-5 विकेट लिए।
संभावित एकादश: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), वृत्य अरविंद, एथन डिसूजा, बासिल हमीद, अली नसीर, अयान अफजल खान, संचित शर्मा, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह।
रिपोर्ट
नेपाल और UAE के बीच हेड टू हेड आंकड़े (वनडे)
वनडे क्रिकेट में नेपाल और UAE के बीच अब तक कुल 14 बार आमना-सामना हुआ है।
नेपाल टीम इनमें से 8 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है। दूसरी ओर UAE ने 6 मैचों में बाजी मारते हुए जीत दर्ज की।
दोनों के बीच खेले गए पिछले 5 में से 4 वनडे मुकाबलों में नेपाल ने बाजी मारी है।
दोनों के बीच पिछली भिड़त मई, 2023 में हुई थी तब नेपाल ने UAE को 7 विकेट से हराया था।
रिपोर्ट
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
नेपाल और UAE की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है।
भीम शार्की ने पिछले 10 वनडे मैचों में 44.28 की औसत से 310 रन बनाए हैं। मोहम्मद वसीम ने पिछले 10 मैचों में 30.00 की औसत से 400 रन बनाए हैं।
संदीप लामिछाने ने पिछले 10 मैचों में 20 विकेट लिए हैं। कार्तिक मयप्पन ने पिछले 9 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
रिपोर्ट
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: आसिफ शेख।
बल्लेबाज: कुशल भुरटेल, आरिफ शेख (उपकप्तान), आसिफ खान और मुहम्मद वसीम (कप्तान)।
ऑलराउंडर्स: आसिफ खान और अली नसीर।
गेंदबाज: संदीप लामिछाने, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी और ललित राजबंशी।
नेपाल और UAE के बीच होने वाला यह मैच रविवार (1 जुलाई) को हरारे के ताकासिंघा स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।