ICC की 'टेस्ट टीम ऑफ द ईयर' का ऐलान, जसप्रीत बुमराह समेत 3 भारतीय शामिल
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2024 की 'टेस्ट टीम ऑफ द ईयर' चुनी है।
इस टीम में ऑस्ट्रेलिया एकमात्र खिलाड़ी पैट कमिंस हैं, जिनको टीम का कप्तान भी बनाया गया है। श्रीलंका का भी सिर्फ एक खिलाड़ी चुना गया है।
भारतीय टीम के 3 खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल और रविंद्र जडेजा टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
इंग्लैंड के 4 और न्यूजीलैंड के 2 खिलाड़ियों को मौका मिला है। आइए पूरी टीम पर एक नजर डालते हैं।
चयन
शीर्षक्रम में इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
यशस्वी ने 2024 में भारत के लिए 15 टेस्ट मैच खेले थे। इसकी 29 पारियों में उन्होंने 54.74 की औसत से 1,556 रन बनाए थे। वह पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
डकेट ने पिछले साल 17 टेस्ट मैच खेले थे और इसकी 32 पारियों में 37.06 की औसत से 1,149 रन बनाए थे।
विलियमसन ने साल 2024 में 9 टेस्ट मैच खेले थे और 59.58 की औसत से 1,013 रन बनाए थे।
मौका
इन बल्लेबाजों को भी मिला मौका
रूट ने बीते साल इंग्लैंड के लिए 17 टेस्ट खेले थे। इसकी 31 पारियों में 55.57 की औसत से 1,556 रन बनाए थे।
ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट खेले और इसकी 20 पारियों में 55 की औसत से 1,100 रन बनाए थे। विकेटकीपर स्मिथ ने पिछले साल 9 मैच में 42.46 की औसत से 637 रन बनाए थे।
मेंडिस ने पिछले साल 9 टेस्ट में 1,049 रन बनाए थे। जडेजा के बल्ले से 527 रन निकले थे।
विकेट
गेंदबाजों का ऐसा रहा प्रदर्शन
बुमराह ने पिछले साल 13 टेस्ट खेले थे और 14.92 की औसत से सबसे ज्यादा 71 विकेट लिए थे। हेनरी ने पिछले साल 9 टेस्ट की 18 पारियों में 18.58 की औसत से 48 विकेट लिए थे।
स्पिन गेंदबाज जडेजा ने 12 टेस्ट खेले थे और 24.29 की औसत से 48 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।
कप्तान कमिंस ने साल 2024 में 9 टेस्ट की 18 पारियों में 24.02 की औसत से 37 विकेट अपने नाम किए थे।
टीम
ऐसी है पूरी टीम
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने वाली दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का एक भी खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा नहीं है।
ICC की इस टीम में भारत और इंग्लैंड का प्रभुत्व नजर आ रहा है।
टेस्ट टीम ऑफ द ईयर: यशस्वी जायसवाल (भारत), बेन डकेट (इंग्लैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), जो रूट (इंग्लैंड), हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), कामिंदु मेंडिस (श्रीलंका), जेमी स्मिथ(विकेटकीपर, इंग्लैंड), रविंद्र जडेजा (भारत), पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया, कप्तान), मैट हेनसी (न्यूजीलैंड) और जसप्रीत बुमराह (भारत)।