
ICC टेस्ट रैंकिंग: ऋषभ पंत ने करियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग हासिल की
क्या है खबर?
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंक हासिल कर ली है। वह ICC द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में सातवें स्थान पर हैं।
दूसरी तरफ इंग्लैंड के खिलाफ हुई चार मैचों की सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले रविचंद्रन अश्विन को भी फायदा पंहुचा है।
वहीं वाशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी की रैंकिंग में 39 स्थानों की बड़ी छलांग लगाई है।
आइए एक नजर डालते हैं रैंकिंग पर।
ऋषभ पंत
पंत बने सर्वाधिक रेटिंग अंक हासिल करने वाले भारतीय विकेटकीपर
पंत ने सात स्थानों की छलांग लगाते हुए रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के हेनरी निकोलस के साथ संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर है। इन तीनों बल्लेबाजों के 747 रेटिंग अंक हैं।
23 वर्षीय पंत भारत की ओर से सबसे ज्यादा रेटिंग अंक हासिल करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसका फायदा उन्हें अब पंहुचा है।
बल्लेबाजी रैंकिंग
विलियमसन हैं शीर्ष पर
ICC द्वारा जारी बल्लेबाजों की ताजा टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 919 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर हैं।
उनके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मारनस लाबुशेन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
जो रूट (831) चौथे स्थान पर काबिज हैं जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली (814) पांचवें स्थान पर हैं।
बता दें नवंबर 2017 के बाद से कोहली ने सबसे कम रेटिंग अंक हासिल किए हैं।
रविचंद्रन अश्विन
गेंदबाजी में दूसरे पायदान पर पहुंचे अश्विन
दिग्गज स्पिनर अश्विन ICC टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 32 विकेट लिए थे।
अश्विन को एक स्थान का फायदा हुआ और उनके अब 850 रेटिंग अंक हो गए हैं।
वहीं वाशिंगटन सुंदर 39 स्थानों की छलांग के बाद अब 62वें पायदान पर हैं।
ऑलराउंडरों की टेस्ट रैंकिंग में भी अश्विन को फायदा हुआ है, वह अब 353 रेटिंग अंको के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग
पैट कमिंस हैं शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज
गेंदबाजों की रैंकिंग में पैट कमिंस 908 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं ।
अनुभवी इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (822 अंक) को दो स्थानों का फायदा हुआ है और वह चौथे स्थान पर आ गए हैं।
वहीं जोश हेजलवुड और टिम साउथी को एक-एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है।
जसप्रीत बुमराह भी एक स्थान नीचे आ गए और 10वें स्थान पर हैं।
ट्विटर पोस्ट
ICC टेस्ट रैंकिंग
📈 R Ashwin at No.2
— ICC (@ICC) March 10, 2021
📈 James Anderson at No.4
Significant gains for big names in the latest @MRFWorldwide ICC Test Player Rankings for bowling! pic.twitter.com/plmtvHkI0P