टी-20 विश्व कप: जिम्बाब्वे बनाम बांग्लादेश मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2022 के 28वें मुकाबले में रविवार को जिम्बाब्वे और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। जिम्बाब्वे का सुपर-12 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था, दूसरे मैच में टीम ने पाकिस्तान को एक रन से हराया था। बांग्लादेश ने पहले मैच में नीदरलैंड को करीबी मुकाबले में हराया था, वहीं दूसरे मैच में प्रोटियाज ने उसे हार मिली थी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
पाकिस्तान को हराकर जिम्बाब्वे के हौसले बुलंद
जिम्बाब्वे की सबसे बड़ी प्रेरणा तो यही है कि उसने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को हराया है। इस जीत से टीम के हौसले बुलंद होंगे। जिस प्रकार से टीम ने 130 रनों का बचाव किया, वह उसकी मानसिक दृढ़ता को दर्शाता है। गेंदबाजी में टीम संतुलित है, लेकिन उसे फील्डिंग में सुधार करना होगा। संभावित एकादश: मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, चकबवा, रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, नगारवा, मुजरबानी।
बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा बांग्लादेश का प्रदर्शन
जिम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश का ओवरऑल रिकॉर्ड अच्छा है, जो टीम के लिए सकारात्मक पैदा कर सकता है। बल्लेबाजी में लिटन और सौम्स से टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। अनुभवी शाकिब अल हसन टीम की प्रेरणा हैं उन्हें गेंद के अलावा बल्ले से भी योगदान देना होगा। तस्कीन अहमद अच्छी लय में हैं। संभावित एकादश: नजमुएल शनातो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब (कप्तान), अफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान।
जिम्बाब्वे बनाम बांग्लादेश मैचों के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक दोनों टीमों के बीच 19 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से जिम्बाब्वे ने 7 और बांग्लादेश ने 12 मैच जीते हैं। इसी साल दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसे जिम्बाब्वे ने 2-1 से जीता था। टी-20 विश्व कप में दोनों टीमें अब तक एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेली हैं। दोनों की इस मंच पर ये पहली भिड़ंत होगी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में रहेंगी नजरें
सिकंदर, जिम्बाब्वे की सबसे बड़ी ताकत हैं। वे गेंद और बल्ले से लगातार कमाल कर रहे हैं। पिछले 10 मैचों में वे 34.78 की औसत से 313 रन बना चुके हैं और 6.13 की इकॉनमी से 15 विकेट भी ले चुके हैं। मुजरबानी ने पिछले छह मैचों में 6.85 की इकॉनमी से नौ विकेट लिए हैं। अफीफ ने पिछले 10 मैचों में 27.67 की औसत से 249 रन बनाए हैं। तस्कीन ने पिछले आठ मैचों में 10 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: लिटन दास। बल्लेबाज: क्रेग एर्विन, वेस्ले मधेवेरे, सौम्य सरकार, रेयान बर्ल। ऑलराउंडर्स: सिकंदर रजा (कप्तान), शाकिब अल हसन (उपकप्तान)। गेंदबाज: तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजरबानी। जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 30 अक्टूबर (रविवार) को ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।
इस खबर को शेयर करें