क्या आप जानते हैं? टी-20 अंतर्राष्ट्रीय ऑलराउंडर रैंकिंग में कोहली-रोहित से काफी पीछे हैं हार्दिक पंड्या
मंगवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग जारी की। ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में फिलहाल विराट कोहली 895 अंको के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह पहले नंबर पर हैं। यह तो हुई वनडे की बात, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हार्दिक पंड्या टी-20 अंतर्राष्ट्रीय ऑलराउंडर रैंकिंग में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केन विलियमसन से काफी पीछे हैं। जानिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय ऑलराउंडर टॉप-10 रैंकिंग।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय ऑलराउंडर रैंकिंग में कोहली और रोहित से काफी पीछे हैं हार्दिक पंड्या
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के नंबर वन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ICC टी-20 अंतर्राष्ट्रीय ऑलराउंडर रैंकिंग में 58वें नंबर पर हैं। पंड्या ऑलराउंडर रैंकिंग में क्रिस गेल, कीरन पोलार्ड और राशिद खान से भी पीछे हैं। पंड्या जहां 58वें नंबर पर हैं, वहीं विराट कोहली 22वें, केन विलियमसन 34वें, राशिद खान 36वें, क्रुणाल पंड्या 41वें और रोहित शर्मा 48वें स्थान पर हैं। हालांकि, ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर 339 अंको के साथ अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी हैं।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 2012 में आखिरी बार रोहित शर्मा ने की थी गेंदबाज़ी
आपको यह जानकर अधिक हैरानी होगी कि टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में रोहित शर्मा ने आखिरी बार 2012 में गेंदबाज़ी की थी। रोहित ने इस फॉर्मेट में 68 गेंदे फेंकी हैं, जिसमें उन्होंने 113 रन देकर एक विकेट लिया है। वहीं किंग कोहली की बात करें तो उन्होंने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में आखिरी बार 2016 में गेंदबाज़ी की थी, जिसमें उन्होंने 10 गेंदो में 15 रन देकर एक विकेट लिया था। कोहली ने 24.2 ओवर में 198 रन देकर चार विकेट लिए हैं।
हार्दिक पंड्या का टी-20 अंतर्राष्ट्रीय करियर
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 40 मैच खेले हैं। इस फॉर्मेट में पंड्या ने 116.5 ओवर गेंदबाज़ी की है। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में पंड्या ने 976 रन देकर 38 विकेट लिए हैं। बल्लेबाज़ी में पंड्या ने इस फॉर्मेट में 16.32 की औसत से 310 रन बनाए हैं। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में पंड्या का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 33 रन है। पंड्या ने अपना आखिरी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
ICC टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में टॉप-10 ऑलराउंडर
ICC टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में टॉप-10 ऑलराउंडर- मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान), ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया), रिचर्ड बरिंग्टन (स्कॉटलैंड), महमूदुल्लाह (बांग्लादेश), सीन विलियम्स (जिम्बाब्वे), जीशान मसूद (ओमान), केविन ओब्रायन (आयरलैंड), कॉलिंस ओबुया (केन्या), जेपी ड्यूमिनी (दक्षिम अफ्रीका) और रोहन मुस्तफा (यूएई)।