Page Loader
ICC रैंकिंग: स्मृति मंधाना वनडे और टी-20 में दूसरे स्थान पर पहुंची
मंधाना को हुआ फायदा (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ICC रैंकिंग: स्मृति मंधाना वनडे और टी-20 में दूसरे स्थान पर पहुंची

Dec 24, 2024
02:06 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिलाओं की वनडे और टी-20 प्रारूप में ताजा रैंकिंग जारी की है, जिमसें भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को फायदा हुआ है। इस समय जोरदार फॉर्म में चल रही मंधाना वनडे और टी-20 दोनों प्रारूप में दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी वनडे प्रारूप में फायदा हुआ है। वह बल्लेबाजों में 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं। आइए रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।

मंधना 

मंधाना को हुआ फायदा 

मंधाना ने हाल ही में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे में 91 रन बनाए थे। उनके वनडे में 739 रेटिंग अंक हैं। उनसे आगे इस सूची में दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ट (773) हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मंधाना 753 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। उनसे आगे बेथ मूनी (757) हैं। मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में सम्पन्न हुई टी-20 सीरीज में 64.33 की औसत से 193 रन बनाए थे।

वनडे रैंकिंग

हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिगेज ने भी बनाई बढ़त

वनडे में हरमनप्रीत को 3 पायदान का फायदा हुआ, जिसके बाद वह 631 रेटिंग अंक के साथ संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट के भी 631 रेटिंग अंक हैं। भारतीय कप्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में वडोदरा में हुए सीरीज के पहले वनडे में 34 रन बनाए थे। जेमिमा रोड्रिगेज को 2 पायदान का फायदा हुआ है। उन्होंने पहले वनडे में 19 गेंदों में 31 रन बनाए थे।

गेंदबाजी 

गेंदबाजों में रेणुका सिंह ठाकुर (वनडे में) ने लगाई छलांग 

भारत की प्रमुख तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में घातक गेंदबाजी की थी। उन्होंने अपने 10 ओवर में 29 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने एक सफलता भी हासिल की थी। गेंदबाजों की रैंकिंग में रेणुका को 6 पायदान का फायदा हुआ है। वह अब 497 रेटिंग अंक के साथ 20वें स्थान पर पहुंच गई है। दीप्ति शर्मा एक पायदान के नुकसान के साथ छठे स्थान पर हैं।