ICC रैंकिंग: स्मृति मंधाना वनडे में दूसरे स्थान पर पहुंची, जेमिमा रोड्रिगेज को भी हुआ फायदा
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की नवीनतम वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।
हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया था, जिसका फायदा उन्हें पहुंचा है।
बता दें कि मंधाना शीर्ष-10 बल्लेबाजों में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।
वहीं, जेमिमा रोड्रिगेज को भी फायदा हुआ है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
आयरलैंड के खिलाफ खूब चला था मंधाना का बल्ला
आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में मंधाना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में 135, 41 और 73 रन के स्कोर किए थे। उन्होंने 3 पारियों को मिलाकर कुल 249 रन बनाए थे।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में उनके अब 738 अंक हो गए हैं।
वहीं, दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट 773 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर हैं, जबकि श्रीलंका की चमारी अट्टापटु 733 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
रोड्रिगेज
रोड्रिगेज को 2 पायदान का हुआ फायदा
रोड्रिगेज ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में 3 पारियों में 57.50 की औसत और 111.65 की स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए थे।
उनको अब 2 पायदान का फायदा हुआ है। 562 रेटिंग अंको के साथ रोड्रिगेज अब 17वें स्थान पर पहुंच गई है।
वहीं, आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलने वाली हरमनप्रीत कौर एक पायदान के नुकसान के साथ 15वें स्थान पर है। भारतीय कप्तान के 604 रेटिंग अंक हैं।
ऑलराउंडर
एश्ले गार्डनर शीर्ष रैंकिंग वाली ऑलराउंडर बनीं
ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ऑलराउंडर की सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। उनके अब 469 रेटिंग अंक हो गए हैं।
दीप्ति शर्मा ऑलराउंडर की सूची में छठे स्थान पर बरकरार है। उनके 344 रेटिंग अंक हैं।
उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में 15.00 की औसत के साथ कुल 7 विकेट लिए थे।
दक्षिण अफ्रीका की मरिजान कप्प दूसरे स्थान पर खिसक गई है। उनके 444 रेटिंग अंक हैं।
गेंदबाज
गेंदबाजों में दीप्ति और रेणुका को हुआ फायदा
गेंदबाजों में दीप्ति को एक पायदान का फायदा हुआ है। वह चौथे स्थान पर पहुंच गई है। दीप्ति शीर्ष-10 गेंदबाजों में शामिल इकलौती भारतीय है।
भारत की प्रमुख तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर 521 रेटिंग अंको के साथ 18वें स्थान पर पहुंच गई है।
इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन शीर्ष रैंक वाली गेंदबाज बनी हुई है। इस स्पिन गेंदबाज के 770 रेटिंग अंक हैं।
ऑस्ट्रेलिया की गार्डनर दूसरे स्थान पर है।