ICC रैंकिंग: मार्नस लाबुशेन और जो रूट को हुआ फायदा, कोहली को नुकसान
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में मार्नस लाबुशेन और जो रूट को फायदा हुआ है। भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़कर लाबुशेन अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी तरफ जो रूट लम्बी छलांग लगाते हुए टॉप-5 बल्लेबाजों में वापस आ गए हैं। वहीं कीवी कप्तान केन विलियमसन (919) शीर्ष पर बरकरार हैं। आइए ताजा टेस्ट रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।
ब्रिसबेन टेस्ट में लाबुशेन ने लगाया था शतक
ऑस्ट्रेलिया के भरोसेमंद बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने गाबा टेस्ट की पहली पारी में शतक (108) लगाया था। हालांकि, दूसरी पारी में वह 25 रन ही बना सके थे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में लाबुशेन ने 53.25 की औसत से सर्वाधिक 426 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। वहीं उनके साथ खिलाड़ी स्मिथ ने सीरीज में 44.71 की औसत से 313 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है।
टॉप-10 बल्लेबाज
केन विलियमसन (919), स्टीव स्मिथ (891), मार्नश लाबुशेन (878), विराट कोहली (862), जो रूट (783), बाबर आजम (781), चेतेश्वर पुजारा (760), बेन स्टोक्स (752), अजिंक्या रहाणे (748) और हेनरी निकोलस (747).
जो रूट ने छह स्थानों की लगाई छलांग
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने दोहरा शतक लगाया था। गाले टेस्ट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद रूट अब 738 रेटिंग अंको के साथ पांचवे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं गाबा में अर्धशतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा को भी फायदा हुआ है और वह सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा टॉप-10 में अन्य भारतीय विराट कोहली (चौथे) और अजिंक्या रहाणे (नौवे) हैं।
पंत ने हासिल की करियर की बेस्ट रैंक
ऋषभ पंत ने चौथे ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 89 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलवाई। अपनी मैच जिताऊ पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया था। परिणामस्वरूप भारत ने गाबा में इतिहास रचते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 को 2-1 से अपने नाम की। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत अब अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टॉप-10 गेंदबाज
पैट कमिंस (908), स्टुअर्ट ब्रॉड (847), नील वैग्नर (825), जोश हेजलवुड (816), टिम साउथी (811), कगीसो रबाडा (786), जेम्स एंडरसन (773), रविचंद्रन अश्विन (760),जसप्रीत बुमराह (757) और जैसन होल्डर (753)।
अश्विन टॉप-10 में शामिल इकलौते स्पिनर
वहीं गेंदबाजों में टॉप-10 में रविचंद्रन अश्विन इकलौते स्पिनर हैं। 760 रेटिंग अंको के साथ वह आठवें स्थान पर हैं। अश्विन के अलावा जसप्रीत बुमराह टॉप-10 में शामिल दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं, जो 757 रेटिंग अंको के साथ नौवें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 906 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। वहीं उनके साथी गेंदबाज जोश हेजलवुड चौथे पायदान पर हैं।
दूसरे स्थान पर पहुंची भारत
ब्रिसबेन टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम (117.65) टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि ऑस्ट्रेलिया (113) तीसरे स्थान पर खिसक गई है। वहीं न्यूजीलैंड (118.44) पहले स्थान पर बनी हुई है।