ICC टेस्ट रैंकिंग: जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी में चौथे स्थान पर पहुंचे, बल्लेबाजी में पोप को फायदा
इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फायदा पहुंचा है। वह गेंदबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अब 825 रेटिंग अंक हो गए हैं। भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शीर्ष पर बरकरार हैं। ये दोनों खिलाड़ी हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए टेस्ट में खेलते हुए नजर आए थे।
ऐसा रहा था बुमराह का प्रदर्शन
बुमराह ने हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की पहली पारी में 28 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 41 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए थे। सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम को 28 रन से हार मिली थी। जीत के लिए मिले 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 202 रन पर सिमट गई थी। अश्विन ने उस मैच में कुल 6 विकेट लिए थे।
वेस्टइंडीज के इन गेंदबाजों को हुआ फायदा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में उम्दा प्रदर्शन करने वाले कैरेबियाई गेंदबाजों को फायदा हुआ है। केमार रोच 2 पायदान ऊपर 17वें और अल्जारी जोसेफ 4 पायदान ऊपर 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इनके अलावा गाबा में 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने जाने वाले शमर जोसेफ ने 42 पायदान की बड़ी छलांग के साथ 50वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि जोसेफ ने टेस्ट में कुल 8 विकेट लेते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
ओली पोप ने हासिल की अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 196 रन बनाने वाले ओली पोप ने अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंक (684 रेटिंग अंक) हासिल की है। वह अब बल्लेबाजों की रैंकिंग में 20 पायदान की बड़ी छलांग के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अब 2 स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजों में केन विलियमसन शीर्ष पर बरकरार हैं। उनके बाद जो रूट, स्टीव स्मिथ और डेरिल मिचेल हैं।
रूट को आलराउंडर की रैंकिंग में हुआ फायदा
रूट ने हैदराबाद टेस्ट में बल्ले से 29 और 2 रन बनाए थे। गेंदबाजी में उन्होंने कुल 5 विकेट (4/79 और 1/41) लिए थे। वह अब एक पायदान के फायदे के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अब 313 रेटिंग अंक हो गए हैं। भारत के रविंद्र जडेजा शीर्ष पर बरकरार हैं। उनके अब 425 रेटिंग अंक हैं। जडेजा के अलावा अश्विन (दूसरे) और अक्षर पटेल (छठे) टॉप-10 में शामिल भारतीय ऑलराउंडर है।