
ICC टेस्ट रैंकिंग: नंबर एक टीम बनी ऑस्ट्रेलिया, भारतीय टीम तीसरे स्थान पर खिसकी
क्या है खबर?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम को नुकसान पंहुचा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-2 से सीरीज हारने के बाद भारत अब तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
वहीं हाल ही में समाप्त हुई एशेज सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाली पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।
आइए टीमों की रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत
तीसरे स्थान पर खिसका भारत
सीरीज हारने के बाद भारत को दो पायदान का नुकसान हुआ है।
सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त हासिल की थी।
वहीं वांडरर्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज में बराबरी हासिल की।
इसके बाद केपटाउन में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट को प्रोटियाज टीम ने सात विकेट से जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया था।
एशेज
4-0 से एशेज सीरीज जीतकर शीर्ष पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के अब 119 रेटिंग अंक हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में खेला गया पहला टेस्ट नौ विकेट से जबकि एडिलेड में खेला गया दूसरा टेस्ट 275 रनों से जीता।
तीसरे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 14 रनों से हराकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाई।
वहीं सिडनी में खेला गया चौथा टेस्ट इंग्लैंड ड्रा कराने में सफल रहा था।
सीरीज का आखिरी टेस्ट होबार्ट में खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीता था।
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर बरकरार
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण की विजेता न्यूजीलैंड ने अपना दूसरा स्थान बरकारर रखा है।
बांग्लादेश के खिलाफ ड्रा हुई घरेलू सीरीज के बाद कीवी टीम के 117 रेटिंग अंक है और वह ऑस्ट्रेलिया के बाद मौजूद हैं।
बे-ओवल में हुए पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने जीत हासिल की थी। वहीं कीवी टीम ने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर समाप्त किया था।
नीचे की टीमें
ऐसी है निचले टीमों की स्थिति
वहीं भारत को तीन मैचों की सीरीज में हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका को एक पायदान का फायदा हुआ है और वह 99 रेटिंग अंको के साथ पांचवे स्थान पर पहुंच गए हैं।
पाकिस्तान 93 अंकों की रेटिंग के साथ एक पायदान नीचे छठे स्थान पर आ गया है।
इनके अलावा श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान और आयरलैंड अपने-अपने स्थान को बरकरार रखने में सफल रहे हैं।
टेस्ट रैंकिंग
ऐसी है टेस्ट टीमों की स्थिति
ऑस्ट्रेलिया (119 रेटिंग अंक)
न्यूजीलैंड (117 रेटिंग अंक)
भारत (116 रेटिंग अंक)
इंग्लैंड (101 रेटिंग अंक)
दक्षिण अफ्रीका (99 रेटिंग अंक)
पाकिस्तान (93 रेटिंग अंक)
श्रीलंका (83 रेटिंग अंक)
वेस्टइंडीज (75 रेटिंग अंक)
बांग्लादेश (53 रेटिंग अंक)
जिम्बाब्वे (31 रेटिंग अंक)