ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने हासिल किया टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 का ताज, भारत को पछाड़ा
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वनडे और टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम पहले स्थान पर है।
अभी कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेली जा रही है। यह बदलाव ICC रैंकिंग में होने वाले सलाना अपडेट की वजह से हुआ है।
ऐसे में आइए पूरी खबर पर एक नजर डाल लेते हैं।
फायदा
वनडे रैंकिंग में भारत को फायदा
वनडे रैंकिग में शीर्ष-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, भारतीय टीम को 6 अंक का फायदा हुआ है। टीम इस समय 122 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।
आयरलैंड क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को पछाड़कर 11वें स्थान पर कब्जा किया है।
तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम मौजूद है, जो ऑस्ट्रेलिया से पहले 8 अंक दूर था, लेकिन अब वह सिर्फ 4 अंक दूसरे है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम चौथे स्थान पर है।
टी-20
टी-20 रैंकिंग में भी ऑस्ट्रेलिया को फायदा
टी-20 क्रिकेट रैंकिग की बात करें तो भारत 264 अंक के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है। दूसरे स्थान पर 257 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया है।
टीम पहले तीसरे स्थान पर थी। उन्हें 1 पायदान का फायदा हुआ है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 1 पायदान का घाटा हुआ है और वह अभी तीसरे स्थान पर आ गई है। दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर और न्यूजीलैंड की टीम अभी पांचवें स्थान पर है।
सलाना
क्या होता है सलाना अपडेट?
ICC के सालाना अपडेट में मई 2021 के बाद पूरी हुई सभी सीरीज शामिल हैं। एक टीम को अंक तालिका में शामिल होने के लिए 3 साल में न्यूनतम 8 टेस्ट मैच खेलने होते हैं।
सलाना अपडेट के बाद भारत वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर कायम है।
इसमें मई 2023 से पहले पूरे हुए मैच के 50 प्रतिशत और इसके बाद के मैच के शत प्रतिशत अंक शामिल हैं।
पहला
इंग्लैंड को हराकर पहले स्थान पर पहुंचा था भारत
भारतीय टीम ने इसी साल मार्च में इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 4-1 से हराने के बाद टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची थी।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ही पीछा छोड़कर पहला स्थान हासिल किया था।
सितंबर 2023 से जनवरी 2024 तक भी सभी प्रारूपों में भारतीय टीम शीर्ष रैंकिंग वाली टीम थी।
हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के 1-1 से ड्रॉ होने के बाद भारतीय टेस्ट टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई थी।