
ICC रैंकिंग: स्मृति मंधाना ने टी-20 में हासिल की अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, शफाली को भी फायदा
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने हाल ही में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जड़ा था। उसका फायदा उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में मिला है। बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में मंधाना अब तीसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक (771) भी हासिल किए हैं। उनकी साथी बल्लेबाज शफाली वर्मा को भी फायदा पहुंचा है।
शतक
पहले टी-20 में मंधाना ने लगाया था शतक
इंग्लैंड के खिलाफ मंधाना अपनी पारी में 62 गेंदों में 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 112 रन बनाकर आउट हुईं। इस शतक के साथ मंधाना तीनों प्रारूप (टेस्ट, वनडे और टी-20) में शतक बनाने वाली दुनिया की 5वीं और भारत की पहली महिला बल्लेबाज बन गई थी। विश्व स्तर पर मंधाना से पहले हीथर नाइट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी यह कारनामा कर चुकी हैं।
मंधाना
शफाली 13वें पायदान पर पहुंची
मंधाना को 1 स्थान का फायदा पहुंचा है। उनसे आगे शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (794) और वेस्टइंडीज की हैली मैथ्यूज (774) हैं। शीर्ष-10 में मंधाना के अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज नहीं हैं। वहीं, शफाली वर्मा भी 1 स्थान के फायदे के साथ 13वें पायदान पर पहुंच गई हैं। उनके 615 रेटिंग अंक हैं। उनसे आगे हरमनप्रीत कौर (622) हैं, जिनके 622 रेटिंग अंक हैं।
जानकारी
हरलीन देओल 86वें स्थान पायदान पर हैं मौजूद
हरलीन देओल ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 43 रन की तेज पारी खेली थी। उनकी इस पारी के बावजूद वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में 86वें स्थान पर मौजूद हैं।
फायदा
इन खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा
इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल ने नॉटिंघम में खेले गए मैच में 3 विकेट लिए थे। वह ताजा रैंकिंग में 2 स्थान ऊपर चौथे पायदान पर पहुंच गई है। टी-20 गेंदबाजों की सूची में पाकिस्तान की स्पिनर सादिया इकबाल शीर्ष पर बनी हुई हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान सुने लुस को भी फायदा हुआ है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय आलराउंडरों की सूची में 9 स्थान की छलांग लगाकर 31वें पायदान पर पहुंच गई है।