ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: अक्टूबर महीने के लिए कगिसो रबाडा समेत ये खिलाड़ी हुए नामित
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अक्टूबर महीने के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को नामित किया है। उनके साथ-साथ न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर और पाकिस्तान के नोमान अली को भी नामांकित किया गया है। इन खिलाड़ियों ने अक्टूबर के महीने में शानदार प्रदर्शन किया था। दूसरी तरफ महिला वर्ग में इस बार न्यूजीलैंड की अमेलिया केर और दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट व वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की डिआंड्रा डोटिन को नामांकित किया है।
रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ किया था उम्दा प्रदर्शन
रबाडा ने पिछले महीने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उम्दा गेंदबाजी की थी। इस अनुभवी गेंदबाज ने 2 मैचों में 9 की शानदार औसत के साथ 14 विकेट लिए थे। रबाडा ने शेरे बांग्ला स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट में कुल 9 विकेट लिए थे। मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली थी। दूसरे मैच में उन्होंने कुल 5 विकेट चटकाए थे और दक्षिण अफ्रीका ने वो मैच भी जीता था।
नोमान ने इंग्लैंड के खिलाफ की घातक गेंदबाजी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नोमान ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में कहर बरपाया था। पहले टेस्ट में उन्हें मौका नहीं मिला था। आखिरी 2 टेस्ट में इस खिलाड़ी ने 13.85 की उम्दा औसत के साथ 20 विकेट झटके थे। पहले टेस्ट की पहली पारी में नोमान ने 3 विकेट और दूसरी पारी में 8 विकेट लिए थे। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में नोमान ने 3 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए थे।
मिचेल सेंटनर एक ही टेस्ट में छा गए
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज सेंटनर ने भारतीय टीम के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में घातक गेंदबाजी की थी। पहली पारी में उन्होंने 19.3 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ 53 रन देकर 7 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में इस खिलाड़ी ने 29 ओवर गेंदबाजी की थी और 2 मेडन ओवर के साथ 104 रन देते हुए 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। ये उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था।
ऐसा रहा था महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन
केर ने टी-20 विश्व कप 2024 में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहीं थी। उन्होंने 6 मुकाबलों में 135 रन बनाए थे। इसके साथ 15 विकेट भी झटके थे। लौरा ने टी-20 विश्व कप में 44.60 की शानदार औसत के साथ 223 रन बनाए थे। वह टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थी। डोटिन ने टूर्नामेंट में 162.16 की उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ 120 रन बनाए थे। सेमीफाइनल मुकाबले में उनके नाम 4 विकेट भी थे।