ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: मई महीने के लिए नामांकित हुए शाहीन अफरीदी समेत ये खिलाड़ी
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मई महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को नामांकित किया है। उन्होंने हाल ही में आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
उनके अलावा आयरलैंड के लोर्कन टकर और वेस्टइंडीज के गुडाकेश मोती भी नामित हुए हैं।
महिला खिलाड़ियों में श्रीलंका की चमारी अटापट्टू, स्कॉटलैंड की कैथरीन ब्राइस और इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन को नामांकित किया है। आइए इस खबर पर नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं शाहीन अफरीदी
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन ने मई के महीने में कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने 14.5 की उम्दा औसत के साथ 10 विकेट झटके थे।
उन्होंने लगातार 3 टी-20 मुकाबले में 3 विकेट हॉल अपने नाम किए थे।
2 बार उन्होंने यह कारनामा आयरलैंड के खिलाफ और एक बार इंग्लैंड के खिलाफ किया था। आयरलैंड के खिलाफ शाहीन ने 3/49, 3/14 के आंकड़े दर्ज किए थे। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 36 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
नजर
गुडाकेश मोती के आंकड़ों पर एक नजर
वेस्टइंडीज ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 3-0 से टी-20 सीरीज जीती थी। इस सीरीज के पहले मुकाबले में स्पिन गेंदबाज मोती ने 3 विकेट झटके थे और दक्षिण अफ्रीका 176 रन का लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाई थी।
दूसरे मुकाबले में उन्होंने 22 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
आखिरी टी-20 मुकाबले में मोती ने 2 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने सीरीज में 8.5 की औसत से 9 विकेट लिए थे।
प्रदर्शन
लोर्कन टकर के प्रदर्शन पर एक नजर
आयरलैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टकर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 51 रन की पारी खेली थी।
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के आखिरी मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 41 गेंद में 73 रन जड़ दिए थे। उनके बल्ले से 13 चौके और 1 छक्का निकला था। उस मुकाबले में वह टीम के कप्तान भी थे।
उन्होंने मई के महीने में 6 पारियां खेली थी और 37.38 की औसत से 227 रन बनाए थे.
महिला खिलाड़ी
ऐसा रहा महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन
मई के महीने में अटापट्टू ने 4 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 37.75 की औसत से 151 रन बनाए थे। गेंदबाजी में उन्होंने 6 विकेट भी झटके थे।
स्कॉटलैंड की ब्राइस ने टी-20 विश्व कप क्वालीफायर में थाइलैंड के खिलाफ 63* रन की पारी खेली थी। आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 8 रन देकर 4 विकेट लिए थे और 35 रन भी बनाए थे।
सोफी ने पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।