
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: नवंबर महीने के लिए जसप्रीत बुमराह समेत ये खिलाड़ी हुए नामित
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने नवंबर महीने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नामित किया है।
उनके साथ-साथ पाकिस्तान के हारिस रऊफ और दक्षिण अफ्रीका के मार्को येन्सन को भी नामांकित किया गया है। इन खिलाड़ियों ने नवंबर के महीने में शानदार प्रदर्शन किया था।
दूसरी तरफ महिला वर्ग में इस बार दक्षिण अफ्रीका की नादिन डी क्लार्क और इंग्लैंड की डैनी व्याट-हॉज व बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की शर्मिन अख्तर को नामांकित किया है।
प्रदर्शन
नवंबर में बुमराह के आंकड़े
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने घातक गेंदबाजी की थी। उन्होंने 8 विकेट झटके थे।
पहली पारी में इस खिलाड़ी ने 30 रन देकर 5 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में बुमराह ने 42 रन खर्च किए और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। बुमराह इस मुकाबले में कप्तान भी थे।
भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में 295 रनों से जीत दर्ज की थी। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया था।
गेंदबाजी
कमाल की रही थी रऊफ की गेंदबाजी
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 22 साल बाद वनडे सीरीज में जीत मिली। सीरीज में रऊफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 3 मैच में 12 की उम्दा औसत के साथ 10 विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/29 का रहा था।
टी-20 सीरीज में भी रऊफ का प्रदर्शन कमाल का रहा था। उन्होंने 3 मैच में 15.40 की शानदार औसत के साथ 5 विकेट लिए थे।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/22 का रहा था।
तेज गेंदबाज
येन्सन गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में छाए
येन्सन का भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन रहा था। तीसरे टी-20 में इस खिलाड़ी ने 17 गेंदों में 54 रन जड़े थे।
उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 13 रन देकर 7 विकेट झटके थे। इस घातक गेंदबाजी के कारण श्रीलंका सिर्फ 42 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
दूसरी पारी में भी इस खिलाड़ी ने 4 विकेट लिए थे। उन्होंने मैच में 86 रन देकर 11 विकेट लिए थे।
महिला
महिला खिलाड़ियों का ऐसा था प्रदर्शन
इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। व्याट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं। उन्होंने 71 की औसत और 163.21 की स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाए थे।
अख्तर ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 69.50 की औसत 139 रन बनाए थे।
क्लार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 135.59 की स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाए थे। उनके खाते में 4 विकेट भी आए थे।