LOADING...
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: दिसंबर महीने के लिए जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना हुए नामित
बुमराह प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए हुए नामित (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: दिसंबर महीने के लिए जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना हुए नामित

Jan 07, 2025
04:43 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दिसंबर महीने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के जसप्रीत बुमराह को नामित किया है। उन्होंने हाल ही में सम्पन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में जोरदार प्रदर्शन किया था। उनके साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और दक्षिण अफ्रीका के डेन पैटरसन को नामांकित किया गया है। दूसरी तरफ महिला वर्ग में स्मृति मंधाना भी नामित हुई हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बुमराह 

दिसंबर में बुमराह ने लिए थे 22 विकेट 

बुमराह ने दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में 14.22 की शानदार औसत से 22 विकेट लिए थे। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 5 टेस्ट की 9 पारियों में 13.06 की औसत के साथ सर्वाधिक 32 विकेट चटकाए थे। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते ही बुमराह टेस्ट प्रारूप में सर्वोच्च रेटिंग अंक हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे। उन्होंने 907 रेटिंग अंक हासिल किए थे।

पैटरसन 

पैटरसन ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ लिए थे 5 विकेट हॉल 

दक्षिण अफ्रीका ने पिछले महीने ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की थी। पैटरसन ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। दिसंबर में पैटरसन ने 2 टेस्ट में 16.92 की औसत से कुल 13 विकेट लिए थे। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ एक-एक 5 विकेट हॉल लिए थे।

Advertisement

कमिंस

कमिंस ने दिसंबर में चटकाए 17 विकेट 

दिसंबर में कमिंस ने भारत के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में 17.64 की शानदार औसत से 17 विकेट लेकर अपनी बेहतरीन फॉर्म का परिचय दिया था। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन एडिलेड में रहा, जहां उन्होंने कुल 7 विकेट लिए और मेजबान टीम ने 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने 10 पारियों में 21.36 की औसत के साथ 25 विकेट अपने नाम किए थे।

Advertisement

महिला वर्ग 

दिसंबर में खूब चला था मंधाना का बल्ला  

मंधाना ने दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में कमाल किया था। उन्होंने 6 वनडे मैचों में 45.00 की औसत और 91.52 की स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 3 मैचों में 64.33 की उम्दा औसत और 159.50 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 193 रन बनाए थे। मंधाना के अलावा ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका की नॉनकुलुलेको म्लाबा भी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित हुई हैं।

Advertisement