
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: अप्रैल महीने के लिए बेन सीयर्स समेत 3 खिलाड़ी हुए नामांकित
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अप्रैल 2025 महीने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज बेन सीयर्स को नामित किया है।
उनके साथ-साथ जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी और बांग्लादेश मेहदी हसन मिराज भी इस पुरस्कार के लिए नामांकित हुए हैं। बता दें कि इन तीनों खिलाड़ियों ने अप्रैल 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया था।
दूसरी तरफ महिलाओं में स्कॉटलैंड की कैथरीन ब्राइस, वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज और पाकिस्तान की फातिमा सना को नामित किया गया है।
प्रदर्शन
कैसा रहा तीनों पुरुष खिलाड़ियों का प्रदर्शन?
मुजरबानी अप्रैल में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में 20.50 की औसत से 10 विकेट लेकर सीरीज में जिम्बाब्वे के शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
बांग्लादेश के मेहदी ने अप्रैल में 2 टेस्ट मैचों में 38.66 की औसत से 116 रन और 11.86 की औसत से 15 विकेट चटकाए थे।
न्यूजीलैंड के सीयर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में लगातार 2 बार 5 विकेट हाॅल लेकर कुल 10 विकेट अपने नाम किए थे।
प्रदर्शन
कैसा रहा तीनों महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन?
स्कॉटलैंड की कप्तान ब्राइस ने पाकिस्तान में क्वालीफायर टूर्नामेंट के 5 मैचों में 73.25 की औसत से 293 रन बनाए थे। इसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे।
वेस्टइंडीज की मैथ्यूज ने भी क्वालीफायर टूर्नामेंट में 116.50 की स्ट्राइक रेट और 60 की औसत से 240 रन बनाने के साथ 15.84 की औसत से सर्वाधिक 13 विकेट चटकाए थे।
इसी तरह पाकिस्तान की सना ने 5 वनडे मैचों में 3.97 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट चटकाए थे।