LOADING...
टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए ICC की बड़ी योजना आई सामने, जानिए पूरा मामला 
टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए ICC ने बड़ा प्लान बनाया है (फाइल तस्वीर: एक्स/@BCCI)

टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए ICC की बड़ी योजना आई सामने, जानिए पूरा मामला 

Aug 23, 2024
03:02 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप टेस्ट को बचाने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। ICC लगभग 126 करोड़ रुपये का अलग से कोष तैयार करने का विचार कर रही है। ICC के सामने यह प्रस्ताव क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने रखा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भी इसका समर्थन किया है। आइए पूरी खबर पर एक नजर डाल लेते हैं।

मामला

क्या है पूरा मामला?

प्रस्ताव में कहा गया है कि इससे खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाने में मदद मिलेगी और इसके साथ ही टी-20 फ्रेंचाइजी लीग पर ध्यान केंद्रित करने से रोका जा सकेगा। इससे विदेशी दौरों पर टीमों को भेजने की लागत भी कवर हो जाएगी। इससे सबसे ज्यादा वेस्टइंडीज जैसे क्रिकेट बोर्ड को फायदा होगा, जिनके खिलाड़ी टी-20 क्रिकेट खेलने को लेकर ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं। भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को इससे ज्यादा फायदा होते हुए नहीं दिख रहा है।

रिपोर्ट

रिपोर्ट में क्या कहा गया?

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस कोष के बनने के बाद सभी खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम भुगतान सुनिश्चित होगा, जो लगभग 8 लाख 38 हजार रुपये होगा। इसके अलावा यह उन देश के विदेशी दौरों की लागत का भी भुगतान करेगा जो टेस्ट क्रिकेट में बने रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस तरह का कोष गठित करने की अवधारणा CA के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने जनवरी में रखी थी।

Advertisement

बयान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष ने क्या कहा?

CA के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने इस पूरे मामले पर कहा, "हमें हर बाधा को दूर करने और टेस्ट क्रिकेट को सर्वश्रेष्ठ में से सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उस इतिहास और उस विरासत को बनाए रखने की जरूरत है, जो सीमित ओवरों की क्रिकेट के नए स्वरूपों के साथ आगे बढ़ रही है।" बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टी-20 क्रिकेट की प्रतियोगिता टेस्ट के लिए छोड़ देते हैं।

Advertisement

अध्यक्ष

ICC के नए अध्यक्ष बन सकते हैं जय शाह 

ICC के नए अध्यक्ष शाह बन सकते हैं। इसका कारण है कि उन्हें इस पद के लिए अन्य देशों के साथ CA और ECB बोर्ड का भी समर्थन मिल गया है। यह भी उम्मीद है कि इस पद के लिए शाह एकमात्र आवेदनकर्ता होंगे। बता दें कि ग्रेग बार्कले जो अभी ICC के अध्यक्ष हैं। वह साल 2022 में दोबारा चुने जाने से पहले नवंबर 2020 में स्वतंत्र ICC अध्यक्ष चुने गए थे।

Advertisement