WTC फाइनल: ICC ने भारत-ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम और स्टैंडबाय खिलाड़ियों पर लगाई मुहर
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक लंदन के 'द ओवल' मैदान पर खेला जाएगा। इसके लिए 12 जून रिजर्व डे रखा गया है। भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए कुछ भारतीय खिलाड़ी ही लंदन पहुंच चुके हैं और उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है। इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दोनों टीमों के 15 सदस्यीय दल और स्टैंडबाय खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगा दी है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर। स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ। भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट। स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।