ICC ने PoK के 3 शहरों में रद्द किया चैंपियंस ट्रॉफी का दौरा, जानिए कारण
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में जुटे पाकिस्तान को शुक्रवार को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार को 16 से 24 नवंबर तक चैंपियंस ट्रॉफी के राष्ट्रव्यापी ट्रॉफी दौरे की घोषणा की थी। इसके तहत ट्रॉफी के पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में ले जाने का कार्यक्रम था। हालांकि, अब ICC ने ट्रॉफी को PoK ले जाने के कार्यक्रम को रद्द कर PCB को इसकी जानकारी दे दी है।
ICC ने क्यों उठाया यह कदम?
दरअसल, PCB द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, ट्रॉफी को पूरे पाकिस्तान सहित दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी K2 और PoK के 3 शहरों (स्कार्दू, मुर्री और मुजफ्फराबाद) में भी ले जाया जाना था। हालांकि, PCB के कार्यक्रम की घोषणा करने के बाद ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विवादित PoK के शहरों पर आपत्ति दर्ज करा दी। इस पर ICC ने संज्ञान लेते हुए ट्रॉफी को इन 3 शहरों में न ले जाने का आदेश दिया है।
भारतीय टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान
चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक होना तय है। मगर इसका शेड्यूल अब तक नहीं आया है। इधर, BCCI ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है और अपने मैच दुबई में कराने की मांग की है। हालांकि, PCB टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराने में आनकानी कर रहा है। ICC ने भी PCB को भारत के फैसले से अवगत करा दिया है और उसके अनुरोध पर विचार करने को कहा है।
इन शहरों में भी नहीं जाएगी ट्रॉफी
बता दें कि PCB के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी, 2025 से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। हालांकि, ICC ने शेड्यूल को आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया है। इस टूर्नामेंट के सभी मैच लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। हालांकि, इन तीनों शहरों में ज्यादा कोहरा होने के कारण वहां भी ट्रॉफी को न ले जाने का निर्णय किया गया है।