ICC ने 'मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर' का किया ऐलान, ऋषभ पंत को मिली जगह
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बीते साल टेस्ट अंतरराष्ट्रीय में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शामिल करते हुए 'मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर' का ऐलान किया है, जिसमें भारत की ओर से सिर्फ एक खिलाड़ी ऋषभ पंत को मौका मिला है। इंग्लैड के धाकड़ खिलाड़ी बेन स्टोक्स को इस टीम का कप्तान चुना गया है। बता दें, स्टोक्स के नेतृत्व में पिछले साल टीम ने पाकिस्तान को उनके घर में हराया था।
ICC द्वारा चुनी गई पुरुष टेस्ट टीम
इस टीम में भी बाबर आजम को जगह मिली है। उन्हें ICC वनडे टीम का भी कप्तान बनाया गया है। ICC द्वारा चुनी गई पुरुष टेस्ट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान/इंग्लैंड), उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया ), क्रेग ब्रेथवेट (वेस्टइंडीज), मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया), बाबर आजम (पाकिस्तान), जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), ऋषभ पंत (भारत), पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया ), कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका), नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) और जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)।
इंग्लैंड के खिलाड़ियों के आंकड़े
ICC ने तीन इंग्लिश खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में मौका दिया है। स्टोक्स ने 2022 में 15 टेस्ट मैच खेले और 36.25 की औसत से 870 रन बनाए है। उन्होंने 26 विकेट भी झटके हैं। बेयरस्टो ने 10 मैच में 66.31 की औसत से 1,061 रन बनाए हैं। एंडरसन ने नौ टेस्ट मैच में 19.80 की औसत से 36 विकेट झटके थे। स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उनके घर में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
पंत और बाबर आजम के आंकड़े
पंत ने 2022 में सात टेस्ट मैच खेले और 61.81 की शानदार औसत से 680 रन बनाए थे। उनके बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक निकला था। बाबर ने नौ मैच खेले और 69.64 की औसत से 1,184 रन बनाए। उन्होंने चार शतक और सात अर्धशतक लगाए थे। पंत भारत के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस टीम में जगह मिली हैं, वहीं बाबर भी ICC की टीम ने पाकिस्तान के एकमात्र खिलाड़ी हैं।
ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों का प्रदर्शन
टेस्ट टीम की रैंकिग में इस समय ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम नंबर एक पर है। उनके चार खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। उस्मान ख्वाजा ने पिछले साल 11 टेस्ट में 67.50 की औसत से 1,080 रन बनाए थे। लाबुशेन ने 11 टेस्ट खेले और 56.29 की औसत से 957 रन बनाए। कमिंस ने 10 टेस्ट में 21.83 की औसत से 36 विकेट लिए थे, वहीं लियोन ने पिछले साल 11 टेस्ट में 29.06 की औसत से 47 विकेट लिए।
अन्य खिलाड़ियों के आंकड़े
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट ने पिछले साल सात टेस्ट में 62.45 की औसत से 687 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें ICC की टीम में जगह मिली। वहीं दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने नौ टेस्ट में 22.25 की औसत से 47 विकेट लिए थे। ब्रेथवेट वेस्टइंडीज के लिए और रबाडा दक्षिण अफ्रीका के लिए प्लेइन इलेवन में जगह बनाने वाले अपनी-अपनी टीम से एकमात्र खिलाड़ी हैं।