इब्राहिम जादरान ने श्रीलंका के खिलाफ जड़ा पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, जानिए आंकड़े
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने शनिवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार अर्धशतकीय पारी (67*) खेली। यह उनके टी-20 करियर का 5वां और श्रीलंका टीम के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 39 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी के बाद भी अफगान टीम को हार झेलनी पड़ी। इसके साथ श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 की बढ़ता बना ली। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही जादरान की पारी और साझेदारी?
जादरान ने इस मुकाबले में टीम उम्मीदों पर खरे उतरते हुए साहसिक और जिम्मेदारीपूर्वक पारी खेली। उन्होंने पारी में 121.82 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके भी जमाए। जादरान ने टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां कर स्काेर को लगातार आगे बढ़ाया और अपनी टीम को आखिर तक मैच में बनाए रखा। हालांकि, आखिरी में टीम को हार ही झेलनी पड़ी।
कैसा रहा है जादरान का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
जादरान ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज नवंबर 2019 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। वह अब तक 31 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 29.46 की औसत और 105.65 की स्ट्राइक रेट से 766 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक तो लगाए, लेकिन शतक नहीं लगा पाए। उनका इस प्रारूप में उच्चतम स्कोर नाबाद 64 रन का रहा है। वह फील्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 कैच लपक चुके हैं।