पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन पर बोले एथर्टन- मैं मोईन को नहीं चुनता
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एशेज 2023 के पहले टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम ने बुधवार को प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया था। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन ने कहा, "मैं मोईन अली को नहीं चुनता, लेकिन मैं बेन स्टोक्स नहीं हूं, मैं बैजबॉल नहीं हूं। यह एक ऐसा चयन है जो आश्चर्यजनक है। मोइन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। सितंबर 2021 से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है।"
एथर्टन ने कारण भी बताया
एथर्टन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, "मोईन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट से किनारा कर लिया है। इसलिए मैं उसे नहीं चुनूंगा लेकिन यदि वह अपने सर्वश्रेष्ठ पर वापस आ गए, तो आपके पास एक बल्लेबाज है जो वर्तमान पक्ष के सांचे में फिट बैठता है। ऐसा व्यक्ति जो इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में बहुत सारे विकेट लेता है, लेकिन संन्यास से पहले भी उसका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मामूली टेस्ट रिकॉर्ड था।"
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन
मोईन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट में 20 विकेट झटके हैं और 25.05 की औसत से 476 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने करियर के 64 टेस्ट मुकबलों में 195 विकेट चटकाए हैं और 2,914 रन भी बनाए हैं।