तय समय पर हो टी-20 विश्वकप, ले रहा हूं इंग्लिश क्लास- बाबर आज़म
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट पर पूरी तरह से रोक लगी है और इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप भी खतरा मंडरा रहा है।
भले ही ज़्यादातर लोगों को लगता है कि इस साल टी-20 विश्वकप स्थगित हो जाएगा, लेकिन पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर्स कप्तान बाबर आज़म का कहना है कि टूर्नामेंट तय शेड्यूल पर ही होना चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने इमरान खान के कप्तानी के तरीके को अपनाने की भी बात कही है।
टी-20 विश्वकप
मैं चाहूंगा कि जरूर हो टी-20 विश्वकप- बाबर
बाबर ने ऑनलाइन प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि जब हम दोबारा क्रिकेट खेलेंगे तो गेंद को नहीं चमकाना और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सेलीब्रेशन नहीं करने के बारे में सोचना काफी मुश्किल है।
उन्होंने आगे कहा, "कप्तान और खिलाड़ी दोनों के रूप में यह मेरा पहला टी-20 विश्वकप है। मैं चाहूंगा कि विश्वकप का आयोजन जरूर हो। हालांकि, दर्शकों के बिना खेलना काफी कठिन होगा। खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अतिरिक्त प्रेरणा की जरूरत होगी।"
कैप्टेंसी स्टाइल
इमरान खान की अटैकिंग कैप्टेंसी को फॉलो करने की करूंगा कोशिश- बाबर
74 वनडे में 3,359 और 38 टी-20 में 1,471 रन बना चुके बाबर का कहना है कि पाकिस्तान को विश्वकप जिता चुके इमरान खान की तरह अटैकिंग कैप्टेंसी करने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने ESPNCricinfo से कहा, "मुझे आक्रमण करना आता है और मैं इसी के साथ आगे बढ़ना चाहूंगा। मैं इमरान खान के कप्तानी के स्टाइल को फॉलो करना चाहूंगा। कप्तान के तौर पर आपको शांत रखना सीखना होता है।"
इंग्लिश क्लास
इंग्लिश क्लास ले रहे हैं बाबर
पिछले हफ्ते ही पाकिस्तान की वनडे टीम के कप्तान बनने वाले बाबर ने कहा कि वह अपनी अंग्रेजी सुधारने पर भी काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बेहतरीन कप्तान बनने के लिए आपको मीडिया से बात करने में पूरी तरह निपुण होना चाहिए और दर्शकों के सामने अपने विचार पूरी तरह रखने में सक्षम भी होना चाहिए।
बाबर ने कहा, "इन दिनों बल्लेबाजी पर फोकस करने के साथ ही मैं इंग्लिश की क्लास भी ले रहा हूं।"
पुराना मामला
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दी थी बाबर को इंग्लिश सुधारने की नसीहत
बाबर के इंग्लिश क्लास लेने की बात कहने से एक दिन पहले ही पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज तनवीर अहमद ने कहा था कि कप्तान होने के कारण बाबर को मीडिया से बात करनी होगी और उन्हें अपनी अंग्रेजी सुधार लेनी चाहिए।
तनवीर ने यूट्यूब चैनल पर कहा था, "बाबर को अंग्रेजी सुधारनी चाहिए क्योंकि यह आवश्यक है। जब कोई कप्तान बनता है तो उसे टॉस और मैच की समाप्ति के बाद बात करनी होती है।"