Page Loader
खिलाड़ियों के बीच विश्वास जमाने के लिए करना होगा उनका समर्थन- रोहित शर्मा
एलिमिनेटर में आज मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा (तस्वीर: ट्विटर/@mipaltan)

खिलाड़ियों के बीच विश्वास जमाने के लिए करना होगा उनका समर्थन- रोहित शर्मा

May 24, 2023
04:17 pm

क्या है खबर?

मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने जियो सिनेमा से बातचीत में खिलाड़ियों के समर्थन की बात कही है। उन्होंने कहा, "आपको खिलाड़ियों का समर्थन करना होगा। इससे आप विश्वास कायम करते हैं। मैं चाहता हूं कि टीम के युवा किसी भी मुद्दे पर मुझसे बात करें।" उन्होंने कहा, "तिलक और नेहल की कहानी हार्दिक, क्रुणाल, बुमराह जैसी होगी। लोग कहेंगे कि यह सुपरस्टार्स की टीम है। मुझे डेक्कन चार्जर्स में भारतीय खिलाड़ियों को संभालने की जिम्मेदारी मिली थी।"

विश्वकप

2011 विश्वकप टीम का मैं हिस्सा नहीं था

रोहित ने कहा, "जो चीजें मायने रखती हैं वह यह है कि मेरी टीम के साथी, परिवार और दोस्त मेरे बारे में क्या बात करते हैं। मैं वास्तव में यह नहीं देखता कि दूसरे सोशल मीडिया पर मेरे बारे में क्या कहते हैं।" शर्मा ने कहा "2011 मेरे लिए एक बड़ा झटका था क्योंकि मैं विश्वकप टीम का हिस्सा नहीं था। फिर मैंने अपने खेल, योग, ध्यान, अकेले रहने पर काम किया और इससे मुझे बहुत मदद मिली"