भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं रॉबिन उथप्पा, एक और विश्व कप खेलने की उम्मीद
2006 में भारत के लिए अपना डेब्यू करने वाले रॉबिन उथप्पा को भविष्य का बल्लेबाज माना जा रहा था। उथप्पा ने 2007 विश्व कप में हिस्सा लिया था और फिर उसी साल हुए पहले टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम के साथ चैंपियन बने थे। भले ही उथप्पा लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है। उनका मानना है कि वह एक और विश्व कप खेल सकते हैं।
अभी एक विश्व कप खेल सकता हूं- उथप्पा
उथप्पा ने espncricinfo से कहा कि फिलहाल वह प्रतियोगी होना चाहते हैं और उनके अंदर अभी आग बची है। उन्होंने आगे कहा, "मुझे अब भी लगता है कि मेरे अंदर एक विश्व कप बचा हुआ है तो मैं उसे हासिल करना चाहता हूं और खास तौर से छोटा फॉर्मेट मेरी निगाह में है। भारत में इतने सारे टैलेंट मौजूद हैं तो ऐसे में भाग्य का सहारा और भगवान की कृपा की भी काफी जरूरत होगी।"
एक बार फिर विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बन सकता हूं- उथप्पा
उथप्पा ने कहा कि आप खुद को खत्म नहीं मान सकते हैं और यदि ऐसा करते हैं तो फिर आप खुद से न्याय नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "जब आपको लगता है कि आपके पास क्षमता है और आपके पास एक बाहरी मौका है तो आपको उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। मुझे अब भी लगता है कि चीजें मेरे हक में जा सकती हैं और मैं एक बार फिर विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बन सकता हूं।"
2015 में आखिरी बार भारत के लिए खेले थे उथप्पा
34 साल के उथप्पा ने भले ही 2006 में अपना डेब्यू किया था, लेकिन अब तक वह भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी-20 ही खेल सके हैं। इस दौरान उथप्पा ने वनडे में 26 की औसत के साथ 934 रन बनाए हैं जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 में उथप्पा ने 25 की औसत से 249 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। उथप्पा ने भारत के लिए आखिरी मैच 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।
IPL के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं उथप्पा
उथप्पा ने अपने IPL करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ की थी और अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वारियर्स इंडिया और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेल चुके हैं। 2014 में वह IPL में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे जिसके कारण KKR खिताब जीतने में सफल रही थी। अब तक खेले 177 IPL मैचों में उथप्पा ने 24 अर्धशतकों की बदौलत 4,411 रन बनाए हैं। इस साल वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते दिखेंगे।