रोनाल्डो पर अल-नासेर के कथित डॉयरेक्टर ने साधा निशाना, बोले- उन्हें बस सेलिब्रेशन आता है
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का सउदी अरब जाकर फुटबॉल खेलना अब तक अच्छा नहीं रहा है। अब अल-नासेर के लिए दो मैचों में कोई गोल नहीं कर सके रोनाल्डो पर क्लब के कथित डॉयरेक्टर ने भी निशाना साधा है। एक वायरल वीडियो में डॉयरेक्टर ने कहा, "मैंने रोनाल्डो पर 20 करोड़ यूरो खर्च कर दिए, लेकिन उन्हें सेलिब्रेशन के अलावा कुछ नहीं आता।" बता दें, रोनाल्डो का क्लब के साथ अनुबंध 20 करोड़ यूरो से अधिक का है।
मैनेजर ने भी की थी रोनाल्डो की आलोचना
सउदी सुपर कप में नासेर की हार के बाद टीम के मैनेजर रुडी गार्सिया ने भी रोनाल्डो पर निशाना साधा था। मैनेजर ने अपनी टीम की हार के लिए रोनाल्डो को जिम्मेदार ठहराया था। गार्सिया ने इसके कुछ दिन बाद यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि रोनाल्डो फिर से यूरोप में वापसी करेंगे। मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ने के बाद रोनाल्डो किसी यूरोपियन क्लब में ही जाना चाहते थे, लेकिन किसी ने उन्हें साइन करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।