IPL 2020: मुंबई के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले से पहले धवन बोले- मुझे उनका प्लान पता है
क्या है खबर?
आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला क्वालीफायर मुकाबला गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह सीधे फाइनल में जगह बनाएगी, जबकि हारने वाली टीम के पास एक और मौका होगा।
इस अहम मैच से पहले शिखर धवन का कहना है कि वह MI की गेंदबाजों की चुनौती के लिए तैयार हैं।
बयान
मुझे पहले से पता है उनका प्लान- धवन
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक शिखर धवन ने MI के गेंदबाजों को लेकर कहा, "मैंने उनके खिलाफ काफी बल्लेबाजी की है और मैं सिर्फ आराम कर रहा हूं क्योंकि मैं मुकाबले में तरोताजा रहना चाहता हूं। मैं उनके वीडियो फिर से देखूंगा और मुझे पहले से ही योजनाएं पता हैं।"
MI का तेज गेंदबाजी आक्रमण शानदार रहा है। बुमराह और बोल्ट ने घातक गेंदबाजी की है वहीं जेम्स पैटिंसन ने भी तीसरे गेंदबाज के रूप में अच्छी भूमिका निभाई है।
DC
रहाणे की मौजूदगी से दिल्ली का मध्यक्रम हुआ है मजबूत
पिछले मैच में अर्धशतक लगाकर DC को जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे की शिखर धवन ने तारीफ की है।
शिखर धवन ने कहा, "उनकी मौजूदगी से टीम का मध्यक्रम मजबूत हुआ है, ऐसे में मैं ज्यादा खुलकर बल्लेबाजी कर सकता हूँ।"
अजिंक्य रहाणे ने DC के अंतिम लीग स्टेज मैच में RCB के खिलाफ 46 गेंदों में 60 रन बनाए थे और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
आंकड़े
दिल्ली के खिलाफ मुंबई का पलड़ा रहा है भारी
इस सीजन के लीग स्टेज मुकाबलों में MI ने दिल्ली कैपिटल्स DC को दोनों बार हराया है।
IPL के 27वें मैच में DC ने पहले खेलते हुए 162/4 का स्कोर बनाया था, जिसे MI ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
वहीं 51वें मैच में ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने DC की टीम सिर्फ 110/9 का स्कोर ही बना सकी थी, जिसे MI ने एक विकेट खोकर हासिल किया था।
आंकड़े
धवन का IPL 2020 में प्रदर्शन
इस IPL सीजन में DC के शीर्ष स्कोरर रहे शिखर धवन ने अब तक खेले 14 मैचों में दो शतकों की मदद से 525 रन बनाए हैं।
उन्होंने लगातार दो मैचों में दो शतक भी लगाए और ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने हैं।
अब तक के IPL इतिहास में DC ने कभी खिताब नहीं जीता है, ऐसे में अनुभवी शिखर धवन से टीम को काफी उम्मीदें रहने वाली हैं।
डाटा
मुंबई के खिलाफ ऐसा रहा है धवन का प्रदर्शन
शिखर धवन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कुल 22 मैच खेले हैं और लगभग 43 की औसत से 733 रन बनाए हैं। इस सीजन में MI के खिलाफ उन्होंने दोनों लीग मैचों में 69 और 0 का स्कोर किया था।