श्रीलंका क्रिकेट टीम निलंबन के बावजूद भी खेल पाएगी अंतरराष्ट्रीय मैच, जानिए कैसे मिली अनुमति
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट (SLC) की सदस्यता निलंबित किए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को ICC ने एक और सख्त कदम उठाते हुए श्रीलंका से अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी भी छीन ली। अगले साल अंडर-19 विश्व कप का आयोजन अब दक्षिण अफ्रीका में होगा। हालांकि, इन सबके बीच हैरत की बात यह है कि निलंबन के बावजूद श्रीलंका को अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की छूट कैसे मिली है?
21 साल तक नहीं खेल पाई थी दक्षिण अफ्रीका की टीम
आमतौर पर ICC नियमों के तहत किसी देश के क्रिकेट बोर्ड को निलंबित किए जाने पर वहां की टीम से स्वतः ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की योग्यता छीन जाती है। इसका स्पष्ट उदाहरण क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के रूप में मिलता है। ICC ने रंगभेद के चलते उसे 1971 में निलंबित कर दिया था। यह निलंबन करीब 21 सालों तक चला था। उस दौरान CSA के काफी प्रयासों के बाद भी ICC ने निलंबन को नहीं हटाया था।
क्या श्रीलंका क्रिकेट को मिली विशेष छूट?
अब यहां अहम सवाल यह उठता है कि आखिर SLC को निलंबित किए जाने के बाद भी ICC ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने से क्यों नहीं रोका है? इसका स्पष्ट उत्तर यही है कि ICC ने इस मामले में श्रीलंका को विशेष छूट दी है। हालांकि, यह छूट सीमित समय के लिए ही है। ICC ने स्पष्ट किया है कि जल्द ही श्रीलंका में हालात नहीं सुधरे तो यह निलंबन अधिक कड़ा होगा।
SLC अध्यक्ष ने लगाई मदद की गुहार
श्रीलंका टीम के क्रिकेट खेल पाने का श्रेय काफी हद तक वर्तमान SLC अध्यक्ष शम्मी सिल्वा को जाता है। उन्होंने ही ICC की बैठक में सभी सदस्यों से यह गुजारिश की कि श्रीलंका क्रिकेट टीम को निलंबन के दायरे से बाहर रखा जाए। उन्होंने यह मांग की थी श्रीलंका टीम को पूर्व की भांति अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने दिया जाए। ऐसा नहीं हुआ तो देश में क्रिकेट की स्थिति खराब हो जाएगी।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को मिली हुई है विशेष छूट
वैसे श्रीलंका अकेला ऐसा देश नहीं है जिसका बोर्ड निलंबित होने के बावजूद वहां की टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की मान्यता है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को भी ICC से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की छूट मिली हुई है। हालांकि, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) को ICC ने निलंबित कर रखा है और उसे कोई फंडिंग भी नहीं मिलती है। इसकी वजह ये है कि बोर्ड पर आतंकवादी संगठन तालिबान का कब्जा है और वह महिलाओं को क्रिकेट नहीं खेलने देता।
ICC ने क्यों निलंबित की है SLC की सदस्यता?
सरकारी हस्तक्षेप: ICC के अनुसार, SLC ने सरकार को शासन, वित्तपोषण और राष्ट्रीय टीमों में हस्तक्षेप करने की अनुमति दी। स्वायत्तता: SLC ने अपने मामलों का प्रबंधन स्वायत्त रूप से नहीं किया जो कि खेल नीति के विरुद्ध है। ICC द्वारा निलंबन लगाना वास्तव में एक सरकारी हस्तक्षेप को रोकने के लिए एक चेतावनी है। हाल ही में श्रीलंका की सरकार ने वनडे विश्व कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पूरे बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था।