सिडनी टेस्ट: जसप्रीत बुमराह की चुनौती से कैसे निपटेगा ऑस्ट्रेलिया? कप्तान पैट कमिंस ने किया खुलासा
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 2-1 से बढ़त बनाई हुई है।
अब सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा।
इस सीरीज में अब तक जसप्रीत बुमराह जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी खड़ी करते रहे हैं।
इस बीच ऑस्ट्रलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बुमराह को लेकर अपनी योजना का खुलासा किया है।
जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
बयान
कमिंस ने बुमराह के प्रदर्शन की सराहना की
मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कमिंस ने बुमराह के शानदार फॉर्म को सराहना की।
उन्होंने कहा, "बुमराह इस समय अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उम्मीद है कि जब मैं दिन में देर से बल्लेबाजी के लिए आऊंगा, तब तक वह काफी गेंदबाजी कर चुके होंगे, जिससे मेरे लिए यह थोड़ा आसान हो जाएगा।"
उन्होंने मजाकिया अंदाज में आगे कहा, "पिछले मैच में मैं भाग्यशाली था, क्योंकि बुमराह के गेंदबाजी के दौरान मैं नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़ा था।"
विकेट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में फिलहाल सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं बुमराह
बुमराह इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में फिलहाल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इस सीरीज के शुरुआती 4 टेस्ट में उन्होंने 12.83 की औसत के साथ 30 विकेट चटकाए हैं।
इस बीच वह 3 पारियों में 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
उन्होंने मेलबर्न में खेले गए पिछले बॉक्सिंग-डे टेस्ट में कुल 9 विकेट (4/99 और 5/57) लिए थे, लेकिन उनकी जोरदार गेंदबाजी के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम को शिकस्त मिली थी।