IPL: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कैसा रहा है सुरेश रैना का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मिस्टर आईपीएल नाम से मशहूर सुरेश रैना का प्रदर्शन हर सीजन में लाजवाब रहा है। उन्होंने अपने करियर के अधिकतर सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेला है और टीम के अहम सदस्य रहे हैं।
रैना से हर मुकाबला में CSK फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद रहती है और आज राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ भी रहेगी।
आइए जानते हैं अब तक RR के खिलाफ कैसा रहा रहा रैना का प्रदर्शन।
आंकड़े
ऐसा रहा है रैना का करियर और राजस्थान के खिलाफ प्रदर्शन
195 मैचों में 33.31 की औसत के साथ 5,430 रन बना चुके रैना लीग में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं। वह लीग में 497 चौके और 198 छक्के लगा चुके हैं।
राजस्थान के खिलाफ रैना ने 21 मैचों में 135.94 की स्ट्राइक-रेट के साथ 609 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 15 छक्के और 64 चौके भी लगाए हैं।
प्रदर्शन
RR के टॉप गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा रहा है रैना का प्रदर्शन
RR के तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस ने रैना को काफी परेशान किया है। मॉरिस की 23 गेंदों में रैना केवल 21 रन बना सके हैं और तीन बार मॉरिस का शिकार बन चुके हैं।
एंड्रयू टाई के खिलाफ रैना ने अच्छा प्रदर्शन किया है और एक भी बार उनके खिलाफ आउट नहीं हुए हैं। टाई की 31 गेंदों में रैना ने 54 रन बनाए हैं। जयदेव उनादकट की 30 गेंदों में रैना ने 41 रन रन बनाए हैं।
बल्लेबाजी
पावरप्ले, मिडिल और डेथ ओवर्स में ऐसा रहा है रैना का प्रदर्शन
रैना का बल्लेबाजी औसत पावरप्ले, मिडिल और डेथ ओवर्स में लगभग एक जैसा रहा है। पावरप्ले में रैना ने 36 की औसत के साथ 1,548 रन बनाए हैं।
मिडिल ओवर्स में उन्होंने अपने करियर के सबसे अधिक 3,017 रन बनाए हैं। इस दौरान रैना का औसत 34.28 का रहा है। रैना ने अधिकतर बल्लेबाजी तीसरे नंबर पर की है। डेथ ओवर्स में रैना ने 36.04 की औसत के साथ 865 रन बनाए हैं।