Page Loader
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: क्या भारत से हारने के बाद भी पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकती है? 
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकती है?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: क्या भारत से हारने के बाद भी पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकती है? 

लेखन Manoj Panchal
Feb 24, 2025
11:19 am

क्या है खबर?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के हाथों पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा। दुबई में खेले गए इस मैच में भारत ने 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पाकिस्तान को भारत से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है, लेकिन फिर भी टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। जानिए कैसे।

अंक तालिका 

अभी कैसी है अंक तालिका?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-A में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं। भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भारतीय टीम 4 अंकों के साथ शीर्ष पर, न्यूजीलैंड 2 अंकों के साथ दूसरे और बांग्लादेश-पाकिस्तान की टीमें 0-0 अंकों के साथ क्रमशः तीसरे और अंतिम स्थान पर हैं। फिलहाल ग्रुप-A के 3 मैच (न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश और न्यूजीलैंड बनाम भारत) बाकी हैं।

तरीका

कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान?

पहले अगर बांग्लादेश न्यूजीलैंड को हरा दे, फिर पाकिस्तान बांग्लादेश को बड़े अंतर से हरा दे और भारत भी न्यूजीलैंड को हरा दे तो भारत 6 अंकों के साथ शीर्ष पर रहेगा। इसके बाद तीनों टीमों के 2-2 अंक होंगे। ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता नेट-रन-रेट से होगा। अगर पाकिस्तान की नेट-रन-रेट बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से बेहतर हुई तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। बता दें, सोमवार (24 फरवरी) को न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मुकाबला खेला जाना है।