IPL: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कैसा रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 26वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का आमना-सामना होगा। PBKS के कप्तान केएल राहुल ने इस सीजन अच्छी फॉर्म दिखाई है और 240 रन बना चुके हैं।
RCB के खिलाफ मुकाबले में भी उनकी टीम को उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद रहेगी।
आइए जानते हैं IPL में अब तक RCB के खिलाफ कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन।
आंकड़े
ऐसा रहा है राहुल का करियर और RCB के खिलाफ प्रदर्शन
78 पारियों में 45.10 की औसत के साथ राहुल ने 2,887 रन बनाए हैं। वह अब तक दो शतक और 24 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने पिछले सीजन औरेंज कैप भी जीता था। 132* उनका सर्वोच्च स्कोर है।
RCB के खिलाफ अब तक खेले नौ मैचों में राहुल ने 155.23 की औसत के साथ 371 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 22 छक्के और 31 चौके लगाए हैं।
प्रदर्शन
RCB के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन
RCB के मुख्य लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल के खिलाफ राहुल ने 46 गेंदों में 66 रन बनाए हैं और एक बार चहल ने उन्हें आउट किया है। मोहम्मद सिराज के खिलाफ राहुल ने बिना आउट हुए सात गेंदों में 21 रन बनाए हैं।
राहुल ने नवदीप सैनी की खूब पिटाई की है। उन्होने सैनी के खिलाफ 35 गेंदों में 50 रन बनाए हैं और एक भी आउट नहीं हुए हैं।
स्पिन और तेज गेंदबाज
स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन
केएल राहुल ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ 86 छक्के और 193 चौके की मदद से 2,019 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान राहुल को 38 बार तेज गेंदबाजों ने आउट किया है।
दूसरी तरफ राहुल ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अब तक 868 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 29 छक्के और 61 चौके भी लगाए हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजों ने 22 बार राहुल का विकेट हासिल किया है।
जानकारी
इस सीजन में भी शानदार फॉर्म में हैं राहुल
इस सीजन में भी राहुल का शानदार प्रदर्शन जारी है। राहुल ने IPL 2021 में छह मैचों में 48.00 की औसत से 240 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 91 के सर्वोच्च स्कोर के साथ तीन अर्धशतक लगाए हैं।