IPL: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कैसा रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान केेएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सीजन दर सीजन अपनी निरंतरता दिखाई है। राहुल लगातार इस लीग में ढेर सारे रन बना रहे हैं।
आज जब उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ उतरेगी तो एक बार फिर वह अपनी टीम के सबसे अहम खिलाड़ी होंगे।
आइए जानते हैं अब तक IPL में DC के खिलाफ कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन।
आंकड़े
राहुल का करियर और DC के खिलाफ प्रदर्शन
2013 से IPL खेल रहे केएल राहुल ने अब तक 74 पारियों में 44.97 की औसत के साथ 2,743 रन बनाए हैं। 136.74 का स्ट्राइक-रेट रखने वाले राहुल अब तक दो शतक और 22 अर्धशतक लगा चुके हैं।
Cricketpedia के मुताबिक राहुल ने अब तक DC के खिलाफ 11 मैचों में 154.01 की स्ट्राइक रेट के साथ 211 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 छक्के और 21 चौके लगाए हैं।
गेंदबाज
DC के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार रहा है राहुल का प्रदर्शन
DC के मुख्य तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा की 11 गेंदों में राहुल ने 11 रन बनाए हैं और एक भी बार उनका शिकार नहीं बने हैं। लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर अमित मिश्रा के खिलाफ राहुल ने अदभुत प्रदर्शन किया है।
उन्होंने मिश्रा की केवल 17 गेंदों में 47 रन बना दिए हैं और मिश्रा एक भी बार उन्हें आउट नहीं कर सके हैं। इसके अलावा अश्विन और नोर्खिया भी राहुल को आउट नहीं कर सके हैं।
प्रदर्शन
पावरप्ले, मिडिल और डेथ ओवर्स में राहुल का प्रदर्शन
पारी की शुरुआत करने वाले राहुल का पावरप्ले में औसत शानदार रहा है। वह अब तक पावरप्ले में 64 की औसत के साथ 1,152 रन बना चुके हैं। मिडिल ओवर्स में भी राहुल का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने मिडिल ओवर्स में 37.76 की औसत से 1,095 रन बनाए हैं।
डेथ ओवर्स में राहुल ने 38.15 की औसत के साथ 496 रन बनाए हैं। अंतिम ओवर्स में वह बड़े शॉट लगाने में सक्षम रहते हैं।