
दलीप ट्रॉफी 2024 में कैसे होगा विजेता टीम का निर्धारण? जानिए टूर्नामेंट का प्रारूप
क्या है खबर?
दलीप ट्रॉफी आज से (5 सितंबर) शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही भारत के घरेलू सत्र 2024-25 का आगाज हो गया है।
प्रथम श्रेणी प्रारूप में खेला जाने वाला यह ऐतिहासिक टूर्नामेंट इस बार जोनल प्रारूप में नहीं खेला जा रहा है।
इस बार 4 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें भारत के कई सीनियर खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं।
आइए इस टूर्नामेंट के प्रारूप के बारे में विस्तार से जानते हैं।
टीमें
सभी टीमें खेलेंगी एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच
दलीप ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर क्रमशः इंडिया-A, इंडिया-B, इंडिया-C और इंडिया-D की कप्तानी कर रहे हैं।
इस बार सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मुकाबले में खेलेंगी और अंत में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाली टीम विजेता घोषित होगी।
बता दें कि पिछले सीजन में यह प्रतियोगिता वेस्ट जोन, साउथ जोन, सेंट्रल जोन, नॉर्थ जोन, नॉर्थ ईस्ट जोन और ईस्ट जोन की टीमों के बीच खेली गई थी।
अंक
किस तरह से टीमों को मिलेंगे अंक?
अगर कोई टीम मैच को पारी के अंतर से जीतती है या फिर 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम करती है तो इस स्थिति में विजेता टीम को 7 अंक मिलेंगे।
अगर कोई टीम सिर्फ मैच जीतती है, तो उन्हें 6 अंक मिलेंगे।
अगर कोई टीम पहली पारी के आधार पर बढ़त लेने में सफल होती है और मैच ड्रॉ होता है तो बढ़त लेने वाली टीम को 3 अंक मिलेंगे।
कार्यक्रम
ऐसा है टूर्नामेंट का कार्यक्रम
पहला मैच- 5 सितंबर: टीम-A बनाम टीम-B
दूसरा मैच- 5 सितंबर: टीम-C बनाम टीम-D
तीसरा मैच- 12 सितंबर: टीम-A बनाम टीम-D
चौथा मैच- 12 सितंबर: टीम-B बनाम टीम-C
पांचवां मैच- 19 सितंबर: टीम-B बनाम टीम-D
छठा मैच- 19 सितंबर: टीम-A बनाम टीम-C
ये सभी मैच आंध्र प्रदेश के अनंतपुर और बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
पंत
निराशाजन रही ऋषभ पंत की वापसी
लम्बे समय के बाद प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे ऋषभ पंत की निराशाजनक वापसी रही।
इंडिया-B की ओर से खेल रहे पंत इंडिया-A के खिलाफ मुकाबले की अपनी पहली पारी में वह सिर्फ 7 रन ही बना सके।
इससे पहले दिसंबर 2022 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होने अपना पिछला टेस्ट मैच खेला था।
इसके बाद भीषण कार दुर्घटना के बाद से वह लम्बे समय तक मैदान से दूर रहे थे।