Page Loader
IPL में PBKS और RR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर है राजस्थान रॉयल्स (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL में PBKS और RR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

Apr 12, 2024
03:34 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 27वें मैच में शनिवार (13 अप्रैल) को पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। RR ने अपने 5 में से 4 मैच जीते हुए हैं और अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद हैं, जबकि PBKS ने 5 में से 2 मैच जीते हैं और फिलहाल 8वें पायदान पर बनी हुई है। इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड 

PBKS के खिलाफ RR का पलड़ा रहा है भारी 

IPL के इतिहास में अब तक दोनों टीमों के बीच 26 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान PBKS को 11 मैच में जीत मिली है, जबकि RR ने 15 मुकाबले जीते हैं। IPL 2023 में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे, जिसमें 1 मैच को PBKS ने अपने नाम किया था और 1 मुकाबला RR ने जीता था। IPL 2022 में दोनों टीम के बीच खेला गया एकमात्र मैच RR ने 6 विकेट से जीता था।

PBKS 

PBKS से इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल 

PBKS की मौजूदा टीम से शिखर धवन ने RR के खिलाफ 24 मैचों में 32.33 की औसत और 129.82 की स्ट्राइक रेट से 679 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 86* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 7 अर्धशतक लगाए हैं। जॉनी बेयरस्टो ने इस टीम के खिलाफ 5 पारियों में 31.40 की औसत से 157 रन बनाए हैं। हर्षल पटेल ने RR के विरुद्ध 12 मैचों में 16.22 की औसत से 18 विकेट लिए हैं।

RR

RR से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन

RR की मौजूदा टीम से संजू सैमसन ने PBKS के खिलाफ 21 मैचों में 39 की औसत और 143.85 की स्ट्राइक रेट से 702 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। जोस बटलर ने इस टीम के खिलाफ 13 पारियों में 36.25 की औसत और 155.91 की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए हैं। युजवेंद्र चहल ने PBKS के विरुद्ध 19 मैचों में 18.79 की औसत से 29 विकेट लिए हैं।

स्टेडियम

चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े 

इस मैदान पर घरेलू क्रिकेट के 23 टी-20 क्रिकेट मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 15 और 8 पहले गेंदबाजी करने वाली ने जीते हैं। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 148 रन और दूसरी पारी का 116 रन है। IPL में इस सीजन 2 मैच खेले गए हैं, जिसमें एक मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली और एक बाद वाली टीम ने जीता है। यहां सर्वोच्च स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 182/9 के नाम है।