पैट कमिंस का भारत के खिलाफ टेस्ट में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत पहुंच चुकी है। दोनों देशों के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है। इसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में तीन मैचों में 12 विकेट लेकर अपनी फॉर्म दर्शा दी थी। ऐसे में आइए उनके भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन पर आंकड़ों के जरिए एक नजर डालते हैं।
शानदार चल रहा है कमिंस का टेस्ट करियर
नवंबर 2011 से टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले कमिंस का इस प्रारूप में प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। उन्होंने अब तक 47 टेस्ट की 88 पारियों में 21.25 की उम्दा औसत के साथ 214 विकेट ले लिए हैं। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर छह विकेट लेना रहा है। वह इस समय ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट में 16वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
कमिंस का भारत के खिलाफ टेस्ट में प्रदर्शन?
कमिंस ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अब तक 10 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 24.46 की औसत के साथ 43 विकेट ले लिए हैं। इस दौरान उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। वह इससे पहले साल 2017 में भारत का टेस्ट दौरा कर चुके हैं। उन्होंने भारतीय जमीं पर दो टेस्ट खेले हैं, जिसमें 30.25 की औसत से आठ विकेट अपने नाम किए हैं।
कमिंस ने पिछले साल लिए 36 विकेट
कमिंस ने बीते साल 10 टेस्ट में 21.83 की औसत से 36 विकेट लिए थे। वह नाथन लियोन (47) के बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले ऑस्ट्रेलियाई थे। वह लम्बे समय से गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद हैं। कमिंस ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए अपने टेस्ट करियर के 200 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने 44 टेस्ट में ये उपलब्धि की थी और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पांचवें सबसे तेज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने थे।
कमिंस टेस्ट सीरीज में बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
आगामी दौरे में कमिंस के पास भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट पूरे करने का मौका होगा। अब तक उन्होंने सिर्फ इंग्लैंड (73) के खिलाफ विकेटों का अर्धशतक लगाया है। उन्होंने अब तक घर से दूर (अवे टेस्ट) 86 विकेट ले लिए हैं। वह विदेशों में खेलते हुए अपने 100 विकेट पूरे कर सकते हैं। कमिंस के पास विकेटों के मामले में क्लेरी ग्रिमेट (216) और पीटर सिडल (221) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।