मिचेल स्टार्क का घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में उतरने को तैयार है। पहला मैच गुरुवार (14 दिसंबर) से पर्थ में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमों ने अपने प्लेइंग इलेवन भी घोषित कर दी है। इसमें कंगारू टीम को अपने प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इसका कारण है कि स्टार्क का पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड है। आइए पाकिस्तान के खिलाफ उनके आंकड़े जानते हैं।
स्टार्क ने घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ चटकाए हैं 28 विकेट
स्टार्क ने घरेलू मैदान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.53 की औसत से 28 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के इस गेंदबाज का पाकिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 66 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। कुल मिलाकर, स्टार्क घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह केवल डेनिस लिली (68), ग्लेन मैक्ग्रा (47) और शेन वॉर्न (45) से ही पीछे हैं।
स्टार्क पाकिस्तान के खिलाफ पूरे कर सकते हैं 50 टेस्ट विकेट
स्टार्क ने पाकिस्तान के खिलाफ 11 टेस्ट मैचों में 31.11 की औसत से 42 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 2 बार 4-4 और 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस प्रारूप में केवल इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 50 से अधिक विकेट (97 विकेट) लिए हैं। पाकिस्तान की धरती पर स्टार्क ने 3 टेस्ट में 8 विकेट झटके हैं। उन्होंने UAE में पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में 6 विकेट लिए हैं।
कैसा रहा है स्टार्क का टेस्ट क्रिकेट करियर?
साल 2011 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने के बाद से स्टार्क ऑस्ट्रेलिया का मुख्य आधार रहे हैं। उन्होंने 82 टेस्ट मैचों में 27.60 की औसत से 333 विकेट लिए हैं। उन्होंने 14 बार 5 विकेट और 18 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं। वह मैच में 2 बार 10 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। उन्होंने 45 घरेलू टेस्ट मैचों में 197 विकेट लिए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 5वें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
टेस्ट में बाएं हाथ के तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
अनुभवी स्टार्क ने 82 टेस्ट मैचों में 333 विकेट लिए हैं। इसके साथ वह टेस्ट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह अब वसीम अकरम (414) और श्रीलंका के चामिंडा वास (355) से ही पीछे हैं।
घरेलू मैदान पर 200 टेस्ट विकेट पूरे कर सकते हैं स्टार्क
स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया है। 33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने घर में खेले 45 टेस्ट मैचों में 26.29 की औसत से 197 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान 7 बार 5 विकेट हॉल और मैच में 1 बार 10 विकेट हॉल भी लिए हैं। घरेलू मैदान पर वह ऑस्ट्रेलियाई टीम में केवल वॉर्न (319), मैकग्रा (289), नाथन लियोन (238) और लिली (231) से पीछे हैं।