Page Loader
IPL में MI और KKR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 
3 मई को KKR से भिड़ेगी MI की टीम (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL में MI और KKR का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए 

May 02, 2024
04:23 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से 3 मई को वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस सीजन में KKR ने अपने 9 में से 6 मैच जीते हैं और 3 में हार झेली है, जबकि MI ने सिर्फ 3 मैच जीते हैं और 7 मैचों में हार का सामना किया है। इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड 

MI का पलड़ा रहा है भारी 

KKR के खिलाफ MI का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 32 मैचों में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 23 में MI ने जीत दर्ज की है और 9 मैच KKR ने जीते हैं। IPL 2023 में दोनों टीमें सिर्फ 1 मैच में भिड़ी थी, जिसमें MI ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच मैचों में सर्वोच्च स्कोर KKR (232) ने बनाया है।

MI 

MI से इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन 

MI की मौजूदा टीम से रोहित शर्मा ने KKR के खिलाफ 32 मैचों में 41.60 की औसत और 130.16 की स्ट्राइक रेट से 1,040 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। हार्दिक पांड्या ने KKR के विरुद्ध 15 मैचों में 56.00 की औसत और 169.69 की स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए हैं। जसप्रीत बुमराह ने 16 मैचों में 23.00 की औसत से 20 विकेट चटकाए हैं।

KKR

KKR से इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन 

KKR की मौजूदा टीम से मनीष पांडे ने MI के खिलाफ 24 मैचों में 36.75 की औसत और 129.85 की स्ट्राइक रेट से 735 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं। श्रेयस अय्यर ने MI के विरुद्ध 16 मैचों में 28.84 की औसत और 117.18 की स्ट्राइक रेट से 375 रन बनाए हैं। सुनील नरेन ने 21 मैचों में 6.86 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट चटकाए हैं।

वानखेड़े स्टेडियम 

वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

वानखेड़े स्टेडियम में MI ने 82 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 50 मैच में उन्हें जीत और 31 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 1 मैच टाई रहा है। इस मैदान पर MI का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 234 रन रहा है। KKR ने इस मैदान पर 16 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 में उन्हें जीत और 12 में हार मिली है। यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 202 रन रहा है।