Page Loader
कोलकाता नाइट राइडर्स का IPL के फाइनल मैचों में कैसा रहा है प्रदर्शन?
IPL इतिहास में 3 खिताब जीत चुकी है KKR की टीम (तस्वीर: एक्स/@IPL)

कोलकाता नाइट राइडर्स का IPL के फाइनल मैचों में कैसा रहा है प्रदर्शन?

May 22, 2024
05:31 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के क्वालीफायर-1 मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे जीतकर KKR की टीम तीसरी बार विजेता बननी चाहेगी। बता दें कि KKR सिर्फ चौथी बार फाइनल में पहुंची है। इस बीच KKR के फाइनल मैचों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

2012

KKR ने 2012 के फाइनल में CSK को दी थी शिकस्त

KKR की टीम पहली बार 2012 संस्करण के फाइनल में पहुंचने में सफल हुई थी। खिताबी मुकाबले में गौतम गंभीर के नेतृत्व वाली KKR ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 5 विकेट से हराया था। उस मैच में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 190/3 का स्कोर बनाया था। जवाब में KKR ने मनविंदर बिस्ला (89) और जैक्स कैलिस (69) की पारियों की मदद से लक्ष्य हासिल किया था।

2014

फाइनल में पंजाब को हराते हुए KKR ने जीता दूसरा खिताब 

IPL 2014 के फाइनल में KKR का सामना पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) से हुआ था। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199/4 का स्कोर बनाया था। जवाब में KKR ने मनीष पांडे की 50 गेंदों में 94 रन की बेहतरीन पारी की मदद से 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था। यह गंभीर की कप्तानी में KKR का दूसरा IPL खिताब था।

2021

2021 के फाइनल में CSK के खिलाफ हारी KKR 

इयोन मोर्गन की अगुआई में KKR की टीम IPL 2021 में उपविजेता रही थी। खिताबी मुकाबले में KKR की टीम CSK की बाधा को पार नहीं कर सकी थी। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए फाइनल में CSK ने पहले खेलते हुए 192/3 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 165/9 का स्कोर ही बना सकी थी और 27 रन से मैच हार गई थी।

2024

अपना तीसरा खिताब जीतना चाहेगी KKR की टीम 

IPL 2024 में श्रेयस की कप्तानी में KKR ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। लीग स्टेज में KKR ने अपने 14 में से 9 मैच जीते और 3 में शिकस्त झेली। इसके अलावा KKR के 2 मैच बारिश की भेंट भी चढ़ गए थे। लीग स्टेज की समाप्ति के बाद KKR ने 20 अंको (+1.428) के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था। इसके बाद क्वालीफायर-1 में KKR ने SRH को शिकस्त देते हुए अपने तीसरे खिताब की ओर कदम बढ़ाया है।

पोल

क्या इस बार KKR की टीम अपना तीसरा IPL खिताब जीत पाएगी?