एशेज 2023: बेयरस्टो को रास आता है हेडिंग्ले ग्राउंड, 63 की औसत से बनाए हैं रन
इस समय खेली जा रही एशेज सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार मिली है। अब सीरीज का तीसरा टेस्ट 6 जुलाई से हेडिंग्ले में खेला जाएगा, जिसमें मेजबान टीम वापसी करने का प्रयास करेगी। हेडिंग्ले में जॉनी बेयरस्टो का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने यहां पर 60 से अधिक की औसत के साथ बल्लेबाजी की है। आइए उनके इस मैदान पर किए गए प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
हेडिंग्ले में बेयरस्टो ने लगाए हैं 2 शतक
हेडिंग्ले में बेयरस्टो ने 7 टेस्ट की 11 पारियों में 63.67 की उम्दा औसत से 573 रन बनाए हैं, जिसमें 162 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक शामिल हैं। वह इस मैदान पर 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने हेडिंग्ले में अपना पिछला टेस्ट 2022 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था, जिसमें उनके स्कोर 162 और 71* रन रहे थे।
हेडिंग्ले में सर्वश्रेष्ठ औसत वाले सक्रिय बल्लेबाज हैं बेयरस्टो
अगर सक्रिय खिलाड़ियों की बात करें तो हेडिंग्ले में बेयरस्टो का औसत सबसे बेहतर है। उनके बाद इस सूची में बेन स्टोक्स हैं, जिन्होंने 5 टेस्ट की 8 पारियों में 52.29 की औसत के साथ 366 रन बनाए थे। वर्तमान खिलाड़ियों में जो रूट हेडिंग्ले के मैदान पर तीसरे सबसे बेहतर औसत वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने यहां पर 9 टेस्ट में 45.86 की औसत के साथ 642 रन बनाए हैं।
एशेज 2023 में कैसा रहा बेयरस्टो का प्रदर्शन?
बेयरस्टो ने एशेज 2023 में पहले एजबेस्टन टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने पहली पारी में 78 रन बनाए थे। हालांकि, वह दूसरी पारी में सिर्फ 20 रन ही बना सके थे। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में बेयरस्टो ने निराश किया। उन्होंने पहली पारी में 16 रन और दूसरे पारी में 10 रन बनाए थे। दूसरी पारी में वह स्टम्प आउट हो गए थे, जिस पर काफी विवाद चल रहा है।
बेयरस्टो के टेस्ट करियर पर एक नजर
बेयरस्टो ने साल 2012 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 92 टेस्ट की 163 पारियों में 36.88 की औसत से 5,606 रन बना चुके हैं। इस प्रारूप में 167* रन के उच्चतम स्कोर के साथ वह अब तक 12 शतक और 24 अर्धशतक जमा चुके हैं। वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल 21वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।