IPL में GT और SRH का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 12वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 31 मार्च को होगा। पैट कमिंस के नेतृत्व में SRH की टीम ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को हराया था, जबकि शुभमन गिल की अगुआई में टीम को अपने आखिरी मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ शिकस्त मिली थी। आइए दोनों टीमों का एक दूसरे खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
SRH के खिलाफ GT ने जीते हैं 2 मैच
दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 2 मैचों को GT ने अपने नाम किया है और 1 मुकाबला SRH ने जीता है। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच हुई इकलौती भिड़ंत में GT ने 34 रन से जीत दर्ज की थी। इससे पहले IPL 2022 के दौरान आपस में खेले गए मैचों में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीते थे।
GT के इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
GT की मौजूदा टीम से शुभमन गिल ने SRH के खिलाफ 12 मैचों में 40.22 की औसत और 121.88 की स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। डेविड मिलर ने इस टीम के विरुद्ध 126.51 की स्ट्राइक रेट के साथ 229 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में मोहित शर्मा ने SRH के विरुद्ध 12 मैचों में 22.94 की औसत के साथ 18 विकेट लिए हैं।
SRH के इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
SRH की मौजूदा टीम से अभिषेक शर्मा ने GT के विरुद्ध 3 पारियों में 37.33 की औसत और 141.77 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। एडेन मार्करम ने 3 मैचों में 134.48 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 78 रन बनाए हैं। GT के विरुद्ध भुवनेश्वर कुमार ने 7 विकेट और उमरान मलिक ने 6 विकेट अपने नाम किए हैं।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में GT ने 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 में उन्हें जीत मिली है और 4 में शिकस्त का सामना किया है। यहां पर सर्वोच्च टीम स्कोर भी GT के नाम (233/3 बनाम MI, 2023) पर दर्ज है। SRH ने इस मैदान पर 2 मैच खेले हैं, जिसमें से एक में उन्हें जीत और एक में हार मिली है। यहां पर सबसे कम स्कोर का अनचाहा रिकॉर्ड RR (102) ने बनाया है।