IPL में DC और LSG का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से 14 मई को होगा। DC ने अपने 13 में से 6 मैच जीते हैं और टीम अपना आखिरी मैच जीतना चाहेगी। LSG ने अब तक 12 में से 6 मैच जीते हैं और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें जीत जरूरी है। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
DC के खिलाफ LSG का पलड़ा रहा है भारी
DC और LSG के बीच IPL के इतिहास में 4 मैच खेले गए हैं। DC सिर्फ 1 मैच जीतने में सफल हुई है और LSG ने 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत है। पहले मुकाबले में DC को 6 विकेट से जीत मिली थी। IPL 2023 में खेले गए एकमात्र मैच को LSG ने 50 रन से जीता था। प्लेऑफ के लिहाज से दोनों टीम के लिए यह अहम मुकाबला होगा।
DC से इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल का प्रदर्शन
DC के कप्तान ऋषभ पंत ने LSG के खिलाफ 3 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वह 62.00 की औसत और 137.77 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के बल्ले से 4 मुकाबलों की 4 पारियों में 152.77 की स्ट्राइक रेट से 110 रन निकले हैं। डेविड वार्नर ने LSG के खिलाफ 4 मैच में 71 रन बनाए हैं। कुलदीप यादव ने 4 मैचों में 7.84 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए हैं।
LSG से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
LSG के कप्तान केएल राहुल ने DC के खिलाफ 16 मुकाबले खेले हैं। इसकी 14 पारियों में उन्होंने 30.00 की औसत और 140.93 की स्ट्राइक रेट से 420 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले हैं। क्विंटन डिकॉक ने इस फ्रेंचाइजी के खिलाफ 12 मुकाबले खेले हैं। इसकी 12 पारियों में 139.23 की स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाने में सफल रहे हैं। क्रुणाल पांड्या ने DC के खिलाफ 10 विकेट झटके हैं।
अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
DC ने अरुण जेटली स्टेडियम पर कुल 81 मुकाबले खेले हैं। 35 मैच में टीम को जीत और 44 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच 1 मैच टाई और 1 मैच में बेनतीजा रहा है। यहां DC का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 257 रन रहा है। LSG ने इस मैदान पर कोई मैच नहीं खेला है। इस मैदान पर IPL के कुल 88 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 166 रन है।