डेविड वार्नर का भारत के खिलाफ टेस्ट में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भारत में कड़ी चुनौती रहने वाली है। ऐसे में मेहमान टीम अपने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। इस बीच वार्नर के भारत के खिलाफ टेस्ट के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रहा है वार्नर का टेस्ट करियर
न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले वार्नर ने अब तक 101 मैचों की 184 पारियों में 46.20 की औसत से 8,132 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर 335 रनों का है। खेल के सबसे लंबे प्रारूप में उनके नाम एक तिहरा शतक, तीन दोहरे शतक, 25 शतक और 34 अर्धशतक दर्ज हैं। वह टेस्ट में इस समय ऑस्ट्रेलिया के सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
भारत के खिलाफ खराब रहा है वार्नर का प्रदर्शन
अपने अब तक के टेस्ट करियर में वार्नर का सबसे खराब औसत भारत के खिलाफ ही रहा है। उन्होंने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 18 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 33.76 की औसत से 1,148 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 180 के सर्वोच्च स्कोर के साथ चार शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। आगामी दौरे में रविचंद्रन अश्विन समेत भारतीय स्पिनर्स उनकी कड़ी परीक्षा लेते हुए नजर आएंगे।
भारतीय जमीं पर शतक नहीं लगा सके हैं वार्नर
वार्नर को टेस्ट में भारतीय परिस्थितियां रास नहीं आती है। उनके आंकड़े इस बात के सबूत हैं कि वार्नर को भारत में टेस्ट में बल्लेबाजी करने में परेशानी होती है। उन्होंने भारतीय जमीं पर अब तक आठ टेस्ट खेले हैं, जिसमें 24.25 की औसत से 388 रन बना लिए हैं। वह भारतीय जमीं पर कोई टेस्ट शतक नहीं लगा सके हैं। उन्होंने 71 के सर्वोच्च स्कोर के साथ तीन अर्धशतक लगाए हैं।
टेस्ट सीरीज में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं वार्नर
आगामी टेस्ट सीरीज में अगर वार्नर अच्छी बल्लेबाजी करने में सफल हो पाते हैं, तो वह रनों के मामले में मैथ्यू हेडन (8,625) और माइकल क्लार्क (8,643) को पीछे छोड़ सकते हैं। उन्होंने विदेशों में (अवे टेस्ट) में खेलते हुए 2,754 रन बना लिए हैं। वह विदेशों में अपने 3,000 रन पूरे कर सकते हैं। वार्नर ने अब तक 25 शतक लगाए हैं। वह एलन बॉर्डर (27) की बराबरी या उनको पीछे छोड़ सकते हैं।