Page Loader
IPL: जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कैसा रहा है आंद्रे रसेल का प्रदर्शन?

IPL: जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कैसा रहा है आंद्रे रसेल का प्रदर्शन?

लेखन Neeraj Pandey
Apr 13, 2021
12:51 pm

क्या है खबर?

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल आज रात मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। सीजन के पहले मुकाबले में रसेल ने बल्ले से नहीं, लेकिन गेंद से जरूर अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी MI के लिए पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। KKR बनाम MI मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच बैटल देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं बुमराह के खिलाफ कैसा रहा है रसेल का प्रदर्शन।

बैटल

अब तक ऐसी रही है बुमराह और रसेल की बैटल

आंद्रे रसेल ने IPL में 62 पारियों में 29.27 की औसत के साथ 1,522 रन बनाए हैं। इसके अलावा रसेल ने 62 विकेट भी हासिल किए हैं। दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह ने 93 मैचों में 111 विकेट हासिल किए हैं। बुमराह के खिलाफ 34 गेंदों में रसेल ने 44 रन बनाए हैं। बुमराह ने अब तक तीन बार उन्हें आउट किया है। रसेल को पिछले सीजन बुमराह ने काफी परेशान किया था।

हेड टू हेड

एक-दूसरे की टीमों के खिलाफ ऐसा रहा है बुमराह और रसेल का प्रदर्शन

रसेल ने MI के खिलाफ नौ मैचों में 155.36 की स्ट्राइक रेट के साथ 174 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 छक्के और 14 चौके लगाए हैं। बुमराह ने KKR के खिलाफ 12 मैचों में 11 विकेट लिए हैं। सात रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ रहा है। ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ रसेल ने आठ गेंदों में 20 रन बनाए हैं और एक बार उनका शिकार बने हैं।

तेज और स्पिन गेंदबाज

तेज और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा रहा है रसेल का प्रदर्शन

रसेल ने IPL में तेज गेंदबाजों के खिलाफ 1,179 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 100 छक्के और 86 चौके लगाए हैं। रसेल को तेज गेंदबाजों ने 38 बार अपना शिकार बनाया है। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ रसेल ने अब तक 343 रन बनाए हैं जिसमें 29 छक्के और 20 चौके शामिल हैं। रसेल को 10 बार स्पिनर्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है। डेथ ओवर्स में रसेल की स्ट्राइक रेट 207.35 की है।

क्या आप जानते हैं?

चेपक में काफी खराब रहा है रसेल का प्रदर्शन

चेपक के मैदान में रसेल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। यहां खेले पिछले पांच मैचों में रसेल 13.4 की औसत से केवल 67 रन ही बना सके हैं। पिछली पांच पारियों में उन्होंने 5, 25, 9, 12, और 16 के स्कोर बनाए हैं।