जब फुटबॉल खिलाड़ियों को लगी गंभीर चोट और टीम को उठाना पड़ा भारी नुक्सान
क्या है खबर?
फुटबॉल पूरी तरह से फिजिकल खेल है और इसमें खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देना पड़ता है।
जैसे-जैसे समय आगे जा रहा है खिलाड़ियों के ऊपर प्रेशर भी बढ़ता जा रहा है। खिलाड़ी पूरे साल लगातार मैच खेल रहे हैं जिससे उनकी फिटनेस पर भी प्रभाव पड़ रहा है।
कई बार खिलाड़ियों को ऐसी चोट लग जाती है जिससे उनका करियर खत्म हो जाता है या फिर वे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं।
2014 फीफा वर्ल्ड कप
वर्ल्ड कप से बाहर हुए नेमार
2014 फीफा वर्ल्ड कप में नेमार आग उगल रहे थे और उन्होंने पांच मैचों में चार गोल और एक असिस्ट किया था।
हालांकि, क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोलंबिया के खिलाफ उन पर एक खतरनाक चैलेंज हुआ और वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
नेमार के रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी और वह मैदान से जाते समय दर्द से रो रहे थे। अगले मैच में उनकी टीम को जर्मनी के खिलाफ 7-1 की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।
कार्ल्स पुयोल
चैंपियन्स लीग में चोटिल हुए बार्सिलोना कैप्टन
अक्टूबर 2012 में बार्सिलोना ने चैंपियन्स लीग मुकाबले में बेनेफिका पर 2-0 की बढ़त बना रखी थी और वे आसानी से मुकाबला जीत रहे थे।
हालांकि, मैच के दौरान एक दुखद घटना हुई और बार्सिलोना के कप्तान कार्ल्स पुयोल डिफेडिंग करते समय खुद को गंभीर रूप से चोटिल कर बैठे।
पुयोल को स्ट्रेचर पर ले जाया गया और वह आठ हफ्तों तक मैदान से दूर रहे थे। बार्सिलोना सेमीफाइनल में बायर्न म्यूनिख से 7-0 से हारकर बाहर हो गई थी।
फ्रैंसिस्को टोट्टी
चोट के चलते वर्ल्ड कप नहीं खेल पाने की कगार पर थे टोट्टी
2006 में रोमा के लिए खेलते हुए इटैलियन लेजेंड फ्रैंसिस्को टोट्टी को गंभीर चोट लगी थी और वह लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो गए थे।
उनके एंकल में स्टील की प्लेट डाली गई थी और वर्ल्ड कप काफी नजदीक होने की वजह से उसे निकाला भी नहीं जा सकता था।
टोट्टी ने लगभग तीन महीने पिच से दूर रहने के बाद भी इटली की टीम में वापसी की और वर्ल्ड कप जीता।
हराल्ड शूमाशेर
वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान लगी चोट से कोमा में गया खिलाड़ी
1982 फीफा वर्ल्ड कप के दौरान वेस्ट जर्मनी और फ्रांस के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा था।
मुकाबले के दौरान वेस्ट जर्मनी के हराल्ड शूमाशेर की भिड़ंत फ्रांस के खिलाड़ी से हो गई जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा।
शूमाशेर कोमा में भी चले गए थे, लेकिन बाद में वह स्वस्थ हो गए थे। हालांकि, वर्ल्ड कप के फाइनल में वेस्ट जर्मनी को इटली के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
मार्को रोएस
चोट के कारण गंवाया वर्ल्ड कप खेलने का मौका
अगर फुटबॉल में सबसे दुर्भाग्यशाली खिलाड़ियों की बात की जाए तो जर्मनी के मार्को रोएस का नाम जरूर लिया जाएगा।
रोएस काफी शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन उनका पूरा करियर चोटों से प्रभावित रहा है। अहम मौकों पर वह चोटिल हुए हैं और उन्होंने बड़ी प्रतियोगिताएं मिस की हैं।
2014 फीफा वर्ल्ड कप के लिए उन्हें जर्मनी की टीम में चुना गया था, लेकिन वार्म-अप मुकाबले में चोटिल होकर वह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे।