हॉकी विश्व कप: जर्मनी और नीदरलैंड सेमीफाइनल में पहुंचे, इंग्लैंड और दक्षिण कोरिया का सपना टूटा
क्या है खबर?
भारत में खेले जा रहे हॉकी विश्व कप में आज क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए।
पहले मैच में जर्मनी ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हरा दिया। वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड ने दक्षिण कोरिया को एकतरफा मुकाबले में 5-1 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
अब 27 जनवरी को होने वाले पहले सेमीफाइनल में जर्मनी का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा, वहीं दूसरे सेमीफाइलन में नीदरलैंड की टीम बेल्जियम से भिड़ेगी।
बढ़त
तीसरे क्वार्टर तक 2-0 से आगे था इंग्लैंड
कलिंग स्टेडियम पर खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड ने जैक वॉलसे और लायम एंसेल के गोलों की बदौलत पहले क्वार्टर में ही 2-0 की बढ़त बना ली थी।
उसके बाद जर्मनी ने दूसरे और तीसरे क्वार्टर में गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन इंग्लैंड की रक्षा पंक्ति ने उन्हें गोल करने का कोई मौका नहीं दिया।
ऐसे में तीसरे क्वार्टर तक इंग्लैंड टीम ने अपनी बढ़त को बनाए रखा और जीत की ओर बढ़ती दिख रही थी।
बराबरी
जर्मनी ने अंतिम मिनटों में हासिल की बराबरी
चौथे क्वार्टर की शुरुआत से लेकर 56वें मिनट तक इंग्लैंड की टीम ने रक्षात्मक खेल दिखाते हुए जर्मनी को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया, लेकिन 57वें मिनट में कप्तान मैट्स ग्रामबुश और 58वें मिनट में उनके भाई टॉम ग्रामबुश ने गोल दागकर स्कोर को 2-2 बराबर कर दिया और मैच को पेनल्टी शूट आउट में पहुंचा दिया।
इसमें इंग्लैंड के गुडफील्ड और लियाम अंसेल के गोल से चूकने पर जर्मनी ने मैच पर 4-3 से कब्जा जमा लिया।
नीदरलैंड
नीदरलैंड ने दक्षिण कोरिया को 5-1 से हराया
इसके बाद शाम को खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दक्षिण कोरिया को एकतरफा मुकाबले में 5-1 से हरा दिया।
नीदरलैंड की ओर से बिजेन कोएन ने पहले और तीसरे क्वार्टर में दो, ब्लोक जस्टेन, ट्युन बेइन्स और वैन हेजिंगेन स्टीजन ने तीसरे और चौथे कर्वाटर में एक-एक गोल दागे।
दक्षिण कोरिया की ओर से सीऊ इनवू ने एकमात्र गोल किया।
पृष्ठभूमि
ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम ने मंगलवार को बनाई थी सेमीफाइनल में जगह
इससे पहले मंगलवार को खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्पेन को 4-3 के करीबी अंतर से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।
इसके बाद दूसरे क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया हॉकी टीम विश्व कप में लगातार 12वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। वह अब फाइनल में पहुंचने की उम्मीद करेगी।